साउथ अफ्रीका ने टॉप तो इंग्लैंड ने दूसरे नंबर के साथ किया क्वालीफाई
टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-8 के ग्रुप-2 की बात करें तो सभी टीमें अपने 3-3 मुकाबले खेल चुकी हैं। इस ग्रुप में शामिल दोनों मेजबान वेस्टइंडीज और अमेरिका टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका ने टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है तो इंग्लैंड ने दूसरे पायदान के साथ क्वालीफाई किया है।
भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय
अब बात करते हैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-8 के ग्रुप-1 की, जिसमें से अब तक आधिकारिक रूप से न तो किसी ने क्वालीफाई किया है और न ही कोई टीम बाहर हुई है। इस ग्रुप में अब सिर्फ दो मैच बाकी हैं। एक मैच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया है तो दूसरा अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश। भारतीय टीम 4 अंकों के साथ टॉप पर है और उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है। सेमीफाइनल में होगी इंग्लैंड से भिड़ंत
अगर वह आज ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो उसका सेमीफाइनल में मुकाबला ग्रुप-2 की दूसरे नंबर की टीम इंग्लैंड से होगा। वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया से आज टीम इंडिया हार भी जाती है तब भी इंग्लैंड से ही सामना होगा, क्योंकि भारत का नेट रन रेट काफी ज्यादा है। ऑस्ट्रेलिया मैच जीतकर अंकों की बराबरी कर सकता है, लेकिन भारत के नेट रन रेट से पार जा पाना बहुत ही मुश्किल है। वहीं, में दूसरा सेमीफाइनल ग्रुप-2 की टॉपर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया/अफगानिस्तान के बीच होगा।