scriptSA vs BAN: फिर बल्लेबाजों का काल बनी न्यूयॉर्क की पिच, 113 रन बनाकर भी साउथ अफ्रीका ने मारी बाजी | south africa beat bangladesh by 4 runs in in new york after score 113 runs in t20 world cup 2024 match | Patrika News
क्रिकेट

SA vs BAN: फिर बल्लेबाजों का काल बनी न्यूयॉर्क की पिच, 113 रन बनाकर भी साउथ अफ्रीका ने मारी बाजी

SA vs BAN: न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम की पिच टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में बल्‍लेबाजों का काल साबित हो रही है। सोमवार रात यहां खेले गए एक अन्‍य मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम पहली बल्लेबाजी करते हुए 113 रन ही बना सकी और बांग्लादेश के बल्‍लेबाज महज 110 रन पर सिमट गए।

नई दिल्लीJun 11, 2024 / 07:49 am

lokesh verma

SA vs BAN
SA vs BAN: T20 World Cup 2024 के लिए आईसीसी ने न्‍यूयॉर्क में करीब 250 करोड़ रुपये की लागत से अस्‍थाई नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाया। जहां एडिलेड में बनाई गई ड्रॉप-इन पिचों का इस्तेमाल किया जा रहा है। वर्ल्‍ड कप की शुुरुआत से ही इन पिचों की आलोचना हो रही है। ये पिचें बल्‍लेबाजों के लिए काल साबित हो रही है। यहां एक से एक बड़ा दिग्‍गज बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरस रहा है। वहीं, आईसीसी समय के साथ पिच ठीक होने की बात कह रहा था। जबकि अब तक यहां 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं और सभी मैचों के नतीजे एक जैसे हैं। साउथ अफ्रीका ने बांग्‍लादेश के खिलाफ 113 रन बनाकर भी मुकाबला जीत लिया है।

न्‍ययॉर्क में रन चेज 

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के तहत न्यूयॉर्क में सोमवार रात साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेला गया। साउथ अफ्रीका का दमदार बल्‍लेबाजी क्रम बांग्‍लादेश के सामने महज 113 रनों पर सिमट गया। 114 के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 110 रन ही बना सकी। इस तरह साउथ अफ्रीका ने 4 रन से जीत दर्ज की। इससे पहले भारत ने भी पाकिस्‍तान को रन चेज नहीं करने दिया था। 

क्‍लासेन ने बनाए सबसे ज्‍यादा रन

मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी और हेनरिक क्लासेन के 44 गेंदों पर 46 रन, डेविड मिलर के 38 गेंदों पर 29 रन और क्विंटन डिकॉक के 18 रनों की बदौलत स्‍कोर बोर्ड पर 6 विकेट के नुकसान पर 113 रन टांगे। बांग्लादेश के लिए तंजीम हसन शाकिब ने तीन तो तस्‍कीन अहमद ने दो विकेट लिए।
यह भी पढ़ें

Champions Trophy 2025 Schedule: ICC ने शेयर किया शेड्यूल, 9 मार्च को होगा फाइनल

महज 4 रन से जीती साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका के 114 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने सधी हुई बल्लेबाजी करने का प्रयास किया, लेकिन वह भी 20 ओवर में 7 विकेट नुकसान पर 110 रन पर ही सिमट गई और मुकाबला 4 रनों से हार गई। बांग्लादेश के लिए तोहीद हृदोय ने 34 गेंदों पर 37 रन और महमदुल्लाह ने 20 रन की पारी खेली। अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने 3 तो कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया ने 2-2 विकेट चटकाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / SA vs BAN: फिर बल्लेबाजों का काल बनी न्यूयॉर्क की पिच, 113 रन बनाकर भी साउथ अफ्रीका ने मारी बाजी

ट्रेंडिंग वीडियो