दरअसल, 39 वर्षीय सोहेल खान लंबे समय से पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे थे। सोहेल ने एक्स (ट्विटर) पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए कहा है कि करीबी लोगों के साथ सलाह-मशवरा कर मैंने अंतरराष्ट्रीय और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। पीसीबी, परिवार, कोच, मेंटर्स, टीममेट्स और सभी फैंस के साथ उन सभी का बहुत शुक्रिया, जिन्होंने मेरा समर्थ किया। मैं घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा।
एक ही मैच में कोहली-रोहित-धोनी-रैना और रहाणे को बनाया शिकार
बता दें कि सोहेल ने 2008 में पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। सोहेल 8 साल पहले उस समय सुर्खियां में आए थे, जब भारत के खिलाफ 2015 के वर्ल्ड कप में एडिलेंड के मैदान पर भारत के खिलाफ 5 विकेट चटकाए थे। सोहेल ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी, सुरेश रैना और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गजों को अपना शिकार बनाया था। हालांकि, उस को भारत ने 76 रन से जीत लिया था।
नेपाल के खिलाफ आज भारत की प्लेइंग-11 में होंगे बड़े बदलाव, नहीं खेलेंगे बुमराह
सोहेल खान का क्रिकेट करियर
सोहेल खान ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मुकाबला सितंबर 2017 में खेला था। सोहेल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 9 टेस्ट में 27, 13 वनडे 19 और 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा उन्होंने 121 फर्स्ट क्लास मैचों में 516 विकेटे अपने नाम किए।