संजू सैमसन ने पिछले साल बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन शतक जड़कर भारतीय टी20 टीम में बतौर सलामी विकेट कीपर बल्लेबाज अपनी जगह पक्की कर ली है। ऐसे में पंत को अब टी20 टीम में जगह मिलना लगभग नमुमकिन है। पंत का अंतरराष्ट्रीय टी20 में बेहद औसत प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 76 मैचों की 66 पारियों में 23.25 की मामूली औसत से 1209 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से मात्र तीन अर्धशतक आए हैं।
वनडे क्रिकेट में भी पंत के आंकड़े कुछ खास नहीं हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने खुद को स्थापित कर लिया था, लेकिन लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में वह संघर्ष कर रहे हैं। पंत ने अबतक खेले गए 31 वनडे मैचों की 27 पारियों में 33.5की औसत से 871 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक आए हैं।
एक्सीडेंट से पहले बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में पंत को अचानक ब्रेक देकर केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मिडिल ऑर्डर में मौका दिया गया था। इसी सीरीज में इशान किशन ने दोहरा शतक ठोका था। बांग्लादेश दौरे के बाद भारत ने जनवरी 2023 में श्रीलंका से घरेलू सरजमीं पर तीन टी20 और 3 वनडे की सीरीज खेला था। दोनों सीरीज में पंत को नहीं चुना गया था।
वनडे में केएल राहुल और इशान किशन का चयन हुआ था। टी20 में संजू सैमसन और इशान किशन को। पंत के लिमिटेड ओवर्स करियर पर सवाल थे। लेकिन एक्सीडेंट होने के बाद उन्हें फिर से वापसी का मौका मिला। लेकिन यहां भी वे फ्लॉप ही साबित हुए। श्रीलंका के खिलाफ अगस्त 2024 में खेली गई वनडे सीरीज के तीसरे मुक़ाबले में उन्हें मौका मिला और वह मात्र 6 रन ही बना सके। पंत के इस फॉर्म को देखते हुए उनकी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड में जगह बनती नहीं दिख रही है।