scriptस्मृति मंधाना ने वनडे में रचा इतिहास, एक झटके में बना डाले तीन बड़े रिकॉर्ड | smriti mandhana smash fastest hundred for india and the first asian to complete 10 hundreds in women's odi | Patrika News
क्रिकेट

स्मृति मंधाना ने वनडे में रचा इतिहास, एक झटके में बना डाले तीन बड़े रिकॉर्ड

Smriti Mandhana Records: आयरलैंड के खिलाफ स्मृति मंधाना ने महज 70 गेंदों पर शतक जड़कर एक साथ तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। वह अब वनडे में भारत की सबसे तेज शतक जड़ने वाली महिला बल्लेबाज बन गई हैं।

नई दिल्लीJan 15, 2025 / 02:53 pm

lokesh verma

स्मृति मंधाना

Smriti Mandhana Records: भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने बुधवार को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में शतक जड़कर इतिहास रच दिय है। मंधाना ने महज 70 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही वह वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाली भारत की पहली महिला बल्लेबाज बन गई हैं। ये उनका 10वां वनडे शतक है। इसके अलावा उन्‍होंने एक बड़ा रिकॉर्ड और अपने नाम किया है। बता दें कि भारत ने पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। अगर भारत ये मुकाबला जीतता है तो 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप कर लेगा।

हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ा

स्‍मृति ने आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए 70 गेंदों पर वनडे शतक बनाते हुए नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर के सबसे तेज शतक लगाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है, जो हरमनप्रीत ने पिछले साल बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों में बनाया था। स्मृति ने 80 गेंदों पर 12 चौके और 7 छक्‍कों की मदद और 170.9 के स्‍ट्राइक रेट से 135 रनों की विस्‍फोटक पारी खेली।

ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी बनाया

स्‍मृति ने प्रतीका रावल के साथ रिकॉर्ड 233 रन की ओपनिंग साझेदारी की, जो घरेलू वनडे मैचों में किसी भारतीय महिला ओपनिंग जोड़ी द्वारा सबसे ज़्यादा है। स्मृति 10 वनडे शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला भी बन गईं और मेग लैनिंग (15) और सूजी बेट्स (13) के बाद दोहरे अंकों में 50 ओवरों में शतक बनाने वाली सिर्फ़ तीसरी ओपनर हैं।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने संन्यास के कुछ ही घंटे बाद लिया यू टर्न, बोला- मेरा दिमाग खराब हो गया था

2024 में भी किया था शानदार प्रदर्शन

बाएं हाथ की ओपनर ने पहले आयरलैंड के खिलाफ़ पहले दो मैचों में 41 और 73 रन बनाए थे। वह 2024 में वनडे में बहुत सफल रहीं। उन्‍होंने 13 वनडे में 57.46 की औसत और 95.15 की स्ट्राइक रेट से 747 रन बनाए, जिसमें चार शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं। ये प्रदर्शन स्मृति को 2024 के लिए आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नामांकित करने के लिए पर्याप्त था।

10 वनडे शतक लगाने वाली एशिया की पहली बल्लेबाज

स्मृति मंधाना आयरलैंड के खिलाफ अपना 10वां वनडे शतक पूरा किया। अब वह 10 शतक लगाने वाली एशिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। अब तक एशिया की कोई महिला बल्‍लेबाज इस मुकाम तक नहीं पहुंच सकी है।

Hindi News / Sports / Cricket News / स्मृति मंधाना ने वनडे में रचा इतिहास, एक झटके में बना डाले तीन बड़े रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो