कोलकाता में खेले जाने वाले पहले टी20 मुक़ाबले से पहले भारतीय टीम तीन दिन का अभ्यास कैंप लगाएगी। अंग्रेजी अखबार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुकाबित, ‘कोटक 18 जनवरी को भारतीय टीम के साथ इसी कैंप में बल्लेबाजी कोच के तौर पर जुड़ेंगे। भारतीय टीम वर्तमान में मुख्य कोच गौतम गंभीर, अभिषेक नायर (सहायक कोच), रेयान टेन डोएशेट (सहायक कोच), मोर्ने मोर्केल (गेंदबाजी कोच) और टी दिलीप (क्षेत्ररक्षण कोच) के मार्गदर्शन में खेल रही है।
कोटक नवंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली इंडिया-ए टीम के मुख्य कोच थे। इससे पहले अगस्त 2023 में जब भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में आयरलैंड दौरे पर टी20 सीरीज के लिए गई थी, तब उस टीम में कोटक प्रमुख कोच की भूमिका में थे। 52 वर्षीय कोटक को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला। वे भारतीय दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के साथ घरेलू स्तर पर सौराष्ट्र के लिए काफी मैच खेल चुके हैं।
फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में कोटक ने 130 मैच में 41.76 की औसत के साथ 8,061 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 15 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं। लिस्ट-A करियर में कोटक ने 89 मैच में 42.23 की औसत के साथ 3,083 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं। कोटक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात लायंस के सहायक कोच के रूप में काम कर चुके हैं।