scriptIPL 2025 के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाएगी भारत की ये टीम, खेले जाएंगे 3 रेड बॉल क्रिकेट के मुकाबले | india a will tour to england for 3 4 day match series after ipl 2025 will face englang lions | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाएगी भारत की ये टीम, खेले जाएंगे 3 रेड बॉल क्रिकेट के मुकाबले

India A Tour of England 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के खत्म होने के तुरंत बाद भारत की A टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहां 3 मुकाबले खेले जाएंगे।

नई दिल्लीJan 16, 2025 / 06:07 pm

Vivek Kumar Singh

IND A vs ENG Lions
India A Tour of England 2025: जून में होने वाले भारत के इंग्लैंड टेस्ट दौरे पर अपना दावा पेश करने के लिए युवा भारतीय खिलाड़ियों के पास एक बेहतरीन मौक़ा होगा। इंडिया ए की टीम आईपीएल 2025 समाप्त होने के तुरंत बाद इंग्लैंड लायंस की टीम के खिलाफ तीन 4-दिवसीय मैचों का मुक़ाबला करने के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। यह दौरा 25 मई से 20 जून के बीच चल सकता है, हालांकि अभी तारीखों का ऐलान होना बाक़ी है। 25 मई को आईपीएल का फ़ाइनल मुक़ाबला होगा, जबकि 20 जून से टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत होगी।

संबंधित खबरें

टीम इंडिया के खिलाड़ी भी कर सकते हैं दौरा

भारत के बल्लेबाज़ टेस्ट मैचों के अलावा मुश्किल से ही कोई लाल गेंद की क्रिकेट खेलते हैं। भारत को जिस तरह से न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में ऑस्ट्रेलिया से मात मिली है, ऐसे में हो सकता है कि कुछ नियमित टेस्ट खिलाड़ी भी इस इंडिया ए के दौरे पर जाएं। भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज़ शुरू होने से पहले एक रणजी ट्रॉफ़ी मुक़ाबला है, जहां ये बल्लेबाज़ लाल गेंद की क्रिकेट में अपना हाथ आजमा सकते हैं। समझा जा रहा है कि बीसीसीआई ने अपने बल्लेबाज़ों को कहा है कि वह इस सीरीज़ को चयन का एक पैमाना मानें।
पिछले साल जब इंग्लैंड लायंस की टीम भारत आई थी तो सरफ़राज़ ख़ान, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप जैसे खिलाड़ी इंडिया ए के लिए खेले थे। बीसीसीआई को उम्मीद है कि उस समय टी20 ब्लास्ट चलने के बावजूद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड एक मजबूत इंग्लैंड लायंस की टीम मैदान में उतारेगी। पिछले साल जब इंडिया लायंस और भारत A की टीमें आमने सामने हुई थीं तब उस सीरीज में सरफराज खान ने 220 और साई सुदर्शन ने 221 रन बनाए थे। इन दोनों बल्लेबाजों को सिर्फ 2 मैचों में ही खेलने का मौका मिला था। दोनों ने एक-एक शतक और एक-एक अर्धशतकीय पारी खेली थी। आकाशदीप ने 11 विकेट चटकाए थे तो शम्स मुलानी ने 7 विकेट हासिल किए थे।
उस सीरीज में रजत पाटीदार, केएस भरत, देवदत्त पडिकल, अभिमन्यू इश्वरन, मानव सुथर और तिलक वर्मा भी खेले थे। भरत ने सिर्फ एक मैच खेला और 116 रन के हाई स्कोर के साथ 131 रन बनाए थे। 4 मैचों की सीरीज में अभिमन्यू इश्वरन ही एक ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने 3 मैच खेले थे। बाकी सब या तो 1 या दो मैच ही खेल पाए थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाएगी भारत की ये टीम, खेले जाएंगे 3 रेड बॉल क्रिकेट के मुकाबले

ट्रेंडिंग वीडियो