भारतीय शटलर ने मैच की शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा और ब्रेक तक 11-6 की बढ़त के साथ आगे बढ़ी। उन्होंने बढ़त का फायदा उठाया और गेम 21-15 से समाप्त किया। दूसरे गेम में, हैदराबाद में जन्मी सिंधु ने पूरी ताकत लगाई और जापानी खिलाड़ी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। शादी के बाद पहली बार खेल रहीं सिंधु ने पूरी ताकत से खेलते हुए दूसरे गेम में 11-2 की बढ़त बना ली। उन्होंने 21-13 से गेम जीतकर मैच अपने नाम कर लिया और बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 टूर्नामेंट के अंतिम आठ में जगह बना ली।
सिंधु ने मैच के बाद कहा, “मैं पहली बार उनके साथ खेल रही थी और कुछ लंबी रैलियां थीं और मैं इसके लिए तैयार थी। मुझे खुशी है कि मैं अपना 100 प्रतिशत दे पाई। अब मुझे कल के लिए वापसी करनी है और मजबूत होकर वापसी करनी है।” सिंधु का अगला मुकाबला शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का टुनजुंग से होगा।
इससे पहले दिन में भारतीय पुरुष एकल खिलाड़ी किरण जॉर्ज ने फ्रांस के विश्व नंबर 38 एलेक्स लैनियर के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। भारतीय शटलर ने फ्रांस के नंबर 1 खिलाड़ी को 46 मिनट में 22-20, 21-13 से हराया। जॉर्ज अब शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में चीन के वेंग होंगयांग से भिड़ेंगे।
इस बीच, तनिषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय महिला युगल जोड़ी को राउंड ऑफ 16 में जापान की युकी फुकुशिमा और मायु मात्सुमोतो के खिलाफ 9-21, 21-23 से हार का सामना करना पड़ा। यह जोड़ी उस दिन बाहर होने वाली चौथी भारतीय युगल जोड़ी बन गई।