चोट के चलते कई प्रमुख टूर्नामेंट से रहे बाहर
दरअसल, टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस अय्यर को पिछले कुछ वर्षों में कई चोटों का सामना करना पड़ा है। चोट के चलते उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ़ मुंबई के पिछले मैच से वह बाहर रहे। हालांकि वह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। बता दें कि कंधे की चोट के चलते उन्हें अप्रैल 2021 में सर्जरी करानी पड़ी थी, जिसके कारण उन्हें आईपीएल और टी20 विश्व कप के कुछ समेत कई प्रमुख टूर्नामेंटों से बाहर होना पड़ा।
टीम इंडिया में वापसी पर होगी नजर
अय्यर ने कहा कि वह अपने शरीर के प्रबंधन के बारे में “स्मार्ट” हो गए हैं और अपनी क्रिकेट महत्वाकांक्षाओं को शारीरिक रूप से लचीला बने रहने की आवश्यकता के साथ सावधानीपूर्वक संतुलित कर रहे हैं। अय्यर की मौजूदगी से टीम में जोश भरने और बल्लेबाजी में गहराई आने की उम्मीद है। वहीं, अय्यर की नजर भी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में वापसी करने पर होगी। मुंबई की लाइनअप में कोई बदलाव नहीं
अय्यर की वापसी के साथ ओडिशा के खिलाफ मुकाबले के लिए मुंबई की बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पृथ्वी शॉ को एमसीए ने फिटनेस शेड्यूल दे रखा है और वह टीम शीट से अनुपस्थित हैं। मुंबई फिलहाल एलीट ग्रुप ए में चौथे स्थान पर है, जिसके पहले तीन मैचों में नौ अंक हैं, जिसमें एक जीत, एक हार और एक ड्रॉ शामिल है।