बता दें कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के कारण नागपुर टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह अब दिल्ली टेस्ट भी नहीं खेलेंगे। पीठ में चोट के चलते श्रेयस अय्यर अभी भी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब से गुजर रहे हैं। बताया जा रहा है कि टीम प्रबंधन उन्हें दूसरे टेस्ट में उतारकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता।
पहले एक घरेलू मैच खेलना जरूरी
ज्ञात हो कि श्रेयस अय्यर एनसीए में रिहैबिलिटेशन के कुछ वीडियो पोस्ट किये थे। वह ट्रेनर एस रजनीकांत के साथ स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग ट्रेनिंग करते नजर आए थे। बताया जा रहा है कि टीम इंडिया में वापसी करने के लिए श्रेयस अय्यर को कम से कम एक घरेलू मैच खेलना होगा। इसलिए वह अब सीधे टेस्ट मैच में खेलने नहीं उतर सकते हैं। उन्हें 90 ओवरों केफील्डिंग करनी होगी और लंबे समय तक बल्लेबाजी भी करनी पड़ सकती है।
यह भी पढ़े – हार्दिक पांड्या वेलेंटाइन डे पर नताशा संग लेंगे 7 फेरे, 3 दिन तक चलेगा शादी का फंक्शन
पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।
यह भी पढ़े – महिला क्रिकेटरों पर जमकर बरसा धन, मुंबई से लेकर यूपी तक, जानें सभी 5 टीमों की फुल स्क्वॉड