scriptIPL 2025 Mega Auction: इन 8 खिलाड़ियों पर लग सकती है रिकॉर्ड बोली, दो नाम चौंकाने वाले | shreyas Iyar to jos Butler Player who can get big amount in IPL 2025 Mega Auction | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 Mega Auction: इन 8 खिलाड़ियों पर लग सकती है रिकॉर्ड बोली, दो नाम चौंकाने वाले

आईपीएल के मेगा ऑक्शन के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में आइये नज़र डालते हैं ऐसे 8 खिलाड़ियों पर जिन पर पैसों की बरसात हो सकती है। इन खिलाड़ियों में कुछ नाम चौंकान वाले हैं।

नई दिल्लीNov 11, 2024 / 05:07 pm

Siddharth Rai

IPL 2024

IPL 2024

IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है और मात्र 206 खिलाड़ियों पर धन बरसेगा। आईपीएल ऑक्शन में अब तक कई दिग्गज खिलाड़ियों पर खूब पैसा बरसा, तो कुछ बड़े नाम अनसोल्ड भी रहे हैं, लेकिन इन सबसे अलग आईपीएल 2025 और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है। इस बार कई बड़ी टीमों के कप्तान समेत बड़े नाम भी मेगा ऑक्शन में शामिल हैं। उम्मीद है कि उनके ऊपर सभी टीमें बड़ी बोलियां लगा सकती हैं। कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस बार ऑक्शन की लाइमलाइट बन सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) का ऋषभ पंत को रिटेन न करना काफी हैरान करने वाला फैसला था। जबकि, गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी रिटेंशन लिस्ट से श्रेयस अय्यर को बाहर कर दिया। ऐसे ही उन 5 खिलाड़ी पर नजर डालते हैं, जो नीलामी में सबसे बड़ी खरीद हो सकते हैं।
ऋषभ पंत (बेस प्राइस, 2 करोड़ रुपये)
पंत टीम में जो एक्स-फैक्टर लाते हैं, वह उन्हें नीलामी में सबसे अधिक मांग वाले खिलाड़ियों में से एक बना देगा। पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) सहित कई फ्रेंचाइजी उनके जैसे विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए रिकॉर्ड तोड़ बोली लगाने को तैयार हैं। पंजाब और आरसीबी जैसी कुछ फ्रेंचाइजी के लिए, वह एक मजबूत कप्तानी विकल्प भी हो सकते हैं। हालांकि, यह देखना होगा कि उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) नीलामी में उन्हें वापस खरीदने के लिए कोई प्रयास करती है या नहीं।
श्रेयस अय्यर (बेस प्राइस, 2 करोड़ रुपये)
रिपोर्ट्स की मानें तो नीलामी में अय्यर को खरीदने के लिए डीसी 25 करोड़ रुपये तक की बोली लगा सकती है। पंत के जाने के बाद, उन्हें एक कप्तान की जरूरत है और मध्यक्रम के बल्लेबाज ने 2024 में केकेआर के खिताब जीतने वाले अभियान में एक कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन किया था।
मोहम्मद शमी (बेस प्राइस, 2 करोड़ रुपये)
34 वर्षीय तेज गेंदबाज के लिए फिटनेस एक मुद्दा बना हुआ है, यही कारण है कि गुजरात टाइटंस (जीटी) ने उन्हें रिटेन नहीं किया। शमी अभी भी एनसीए में अपना रिहैब कर रहे हैं। लेकिन जब वह पूरी तरह से फिट हो जाते हैं, तो वह विश्व स्तरीय पेस गेंदबाज हैं और नीलामी में उन पर बोली लगाने की होड़ मच सकती है।
जोस बटलर (बेस प्राइस, 2 करोड़ रुपये)
बेशक राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें रिटेन नहीं करने का फैसला किया है, लेकिन उम्मीद है कि फ्रेंचाइजी नीलामी में उन्हें वापस लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। बटलर एक मैच विनर खिलाड़ी हैं, इसलिए कई अन्य टीमें भी इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज में दिलचस्पी लेंगी।
रचिन रविंद्र (बेस प्राइस, 1.5 करोड़ रुपये)
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस कीवी ऑलराउंडर को रिटेन नहीं किया, लेकिन रचिन अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। भारतीय परिस्थितियों में वह हाल ही में एक शानदार और दमदार बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। उनकी बाएं हाथ की स्पिन एक बेहतरीन वैल्यू एडिशन है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सीएसके उनके लिए आरटीएम विकल्प का उपयोग करती है।
फील साल्ट
इंग्लैंड के एक और विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज फील साल्ट जिनके पीछे टीमें जमकर पैसा लुटा सकती हैं। फील साल्ट एक खतरनाक बल्लेबाज हैं. साल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खेलते हुए 12 मैचों में 39.55 की औसत और 182 स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए थे। फील साल्ट इस समय शानदार फॉर्म है तो जाहिर सी बात है उनके पीछे टीमें जा सकती है।
विल जैक्स
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर विल जैक्स एक टॉप आर्डर घातक बल्लेबाज हैं. इसके अलावा विल जैक्स कुछ ओवर में गेंदबाजी करके भी दे सकतें हैं। इसके अलावा आईपीएल 2024 में विल जैक्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक शानदार शतक जड़ा था। ऐसे में इनके पीछे भी बड़ी बोली लग सकती हैं।
लियाम लिविंगस्टोन
लियाम लिविंगस्टोन भी इस बार ऑक्शन में होंगे. लियाम लिविंगस्टोन 2024 में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। लेकिन अब पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया है. लियाम लिविंगस्टोन आईपीएल में अब तक 39 मैचों की 39 पारियों में 28.45 की औसत से 939 रन बनाए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में 39 मैचों की 22 पारियों में 11 विकेट चटकाए हैं। हालांकि लिविंगस्टोन इस समय शानदार फॉर्म में है. इसलिए इनके पीछे टीमें जा सकती हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 Mega Auction: इन 8 खिलाड़ियों पर लग सकती है रिकॉर्ड बोली, दो नाम चौंकाने वाले

ट्रेंडिंग वीडियो