48 साल के प्रवीण तांबे अब तक अलग-अलग आईपीएल टीम गुजरात लायंस, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। लेकिन बीसीसीआई उन्हें 13वें सीजन में नहीं खेलने देगा। प्रवीण तांबे आईपीएल में पहले ही सबसे अधिक उम्र में डेब्यू करने और खेलने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। 2013 में उन्होंने 41 साल की उम्र में जब आईपीएल में डेब्यू किया था, तब तक उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी नहीं खेले थे। उसी साल चैपियंस लीग टी-20 में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिया था। लेकिन अब लगता है कि वह कभी आईपीएल नहीं खेल पाएंगे।
बीसीसीआई ने प्रवीण तांबे पर आईपीएल में खेलने पर इसलिए प्रतिबंध लगाया है, क्योंकि उन्होंने 2018 में दुबई में आयोजित टी-10 लीग में हिस्सा लिया था। वह सिंधीज टीम के हिस्सा थे। जबकि बीसीसीआई अपने किसी भी खिलाड़ी को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है। यहां तक कि रिटायरमेंट के बाद भी। इस मामले में युवराज सिंह अपवाद थे। बीसीसीआई ने सिर्फ उन्हें खेलने की अनुमति दे दी थी, लेकिन इसके बाद यह घोषणा भी की थी कि यह अपवाद है। अब किसी और भारतीय खिलाड़ी को विदेशी लीग में खेलने की इजाजत नहीं मिलेगी।