एक प्रेस इंटरव्यू में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने 1999 क्रिकेट वर्ल्ड कप का एक किस्सा याद करते हुए बयान दिया है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के बारे में कहा है कि सचिन ने वर्ल्ड कप में मेरे खिलाफ सबसे अच्छा खेला जबकि अन्य बल्लेबाज मेरे सामने बल्लेबाजी करने से कांपते थे।
एशिया कप के लिए रवाना हुई टीम इंडिया
इसके अलावा शोएब ने अपने इंटरव्यू में साफ तौर पर कहा है कि भारत के खिलाफ हमेशा टीम दबाव के साथ उतरती थी। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते कहा कि 2003 वर्ल्ड कप के दौरान भी यही हुआ था। वर्ल्ड कप 1999 में मुझे लगा कि सचिन ने मेरे खिलाफ सबसे अच्छा खेला है लेकिन मुझे अच्छे से पता था कि मुझसे कौन कितना डरता है मैं यहां नाम मेंशन नहीं करूंगा। लेकिन मैंने बहुत सारे बल्लेबाज देखे जिनके मेरे सामने पैर कांप जाते थे।गौरतलब है कि क्रिकेट की दुनिया में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड शोएब अख्तर के नाम ही है। साल 2003 में अख्तर ने इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक कर यह रिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 T20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने क्रमश 178, 247 और 19 विकेट झटके हैं।