scriptCANDIDATES आजमा रहे अपनी किस्मत, आरएएस (मुख्य) परीक्षा – 2016 प्रारम्भ | RAS mains 2016 exam started, candidates giving exam on centers | Patrika News
अजमेर

CANDIDATES आजमा रहे अपनी किस्मत, आरएएस (मुख्य) परीक्षा – 2016 प्रारम्भ

राजस्थान लोक सेवा आयोग की आेर से राजस्थान राज्य व अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2016, 27 व 28 मार्च को ली जाएगी। इसके लिए विशेष संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगाए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

अजमेरMar 27, 2017 / 10:56 am

raktim tiwari

ras main 2016 exam

ras main 2016 exam

राजस्थान लोक सेवा आयोग की आेर से राजस्थान राज्य व अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2016, 27 व 28 मार्च को ली जाएगी। इसके लिए विशेष संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगाए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा बल तैनात किया गया है। परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए परीक्षा केन्द्र प्रभारी आयोग व संबंधित जिला कलक्ट्रेट पर बने नियंत्रण कक्षों से फोन पर संपर्क रखेंगे।
 संभाग मुख्यालयों अजमेर, जयपुर, बीकानेर,भरतपुर, कोटा, जोधपुर व उदयपुर में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों पर आयोग की टीमें पहुंच गई हैं। आयोग के उपसचिव भगवत सिंह राठौड़ ने बताया कि करीब 185 अभ्यर्थी अदालती आदेश के अध्ययधीन परीक्षा देंगे। सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट मामले में अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठाने की अनुमति दे चुके हैं। 
इसमें कुछ सामान्य वर्ग की महिलाएं भी हैं जिन्होंने याचिका दायर कर परीक्षा में एसबीसी की महिला अभ्यर्थियों के समान अंक होने के आधार पर मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति मांगी थी। इनके लिए सावित्री शिक्षण संस्थान में अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र स्थापित कर दिया है। आंकड़ों की जुबानी
-15638 – मुख्य परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थी

– 57 – परीक्षा केन्द्र

– 750 – रिक्त पद (लगभग)

-सुबह 9 से दोपहर 12 बजे प्रथम पारी

-दोपहर 2 से शाम 5 बजे द्वितीय पारी

Hindi News / Ajmer / CANDIDATES आजमा रहे अपनी किस्मत, आरएएस (मुख्य) परीक्षा – 2016 प्रारम्भ

ट्रेंडिंग वीडियो