शाहीन अफरीदी को दूसरे टेस्ट से किया था बाहर
दरअसल पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्टार पेसर शाहीन अफरीदी को दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि पहले टेस्ट में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। वह सिर्फ दो विकेट ही अपने नाम कर सके थे। इस कारण शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखाया गया। वहीं, जब दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन की घोषणा की गई तो नसीम शाह को भी बाहर कर दिया गया।
शाहीन अफरीदी और शान मसूद के बीच हुई हाथापाई!
बता दें कि पहले टेस्ट मैच का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें शाहीन अफरीदी झड़प के दौरान अपने कंधे से शान मसूद का हाथ हटाते हुए नजर आए थे। इसके बाद पाकिस्तान मीडिया से खबर आई कि ड्रेसिंग रूम में शाहीन अफरीदी और शान मसूद के बीच हाथापाई भी हुई और उसी दौरान बीच बचाव कर रहे मोहम्मद रिजवान को दोनों पीटा। शान मसूद ने किया ये खुलासा
शाहीन अफरीदी से विवाद को लेकर अब शान मसूद खुलासा किया है कि आखिर उस दिन हुआ क्या था? शान मसूद दूसरे टेस्ट में टीम को मिली हार के बाद बताया कि उस दौरान शाहीन अफरीदी के कंधे में दर्द था। जब मैंने उसके कंधे पर अपना हाथ रखा तो उसने मुझे हाथ हटाने के लिए कहा था। इसके साथ ही मसूद ने ये भी कहा कि दोनों के बीच किसी तरह का विवाद या अनबन नहीं है।