scriptविंडीज सीरीज के लिए शाकिब को बांग्लादेश टीम में मिली जगह | Shakib named in Bangladesh's preliminary squad for WI series | Patrika News
क्रिकेट

विंडीज सीरीज के लिए शाकिब को बांग्लादेश टीम में मिली जगह

-पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा को 24 सदस्यीय वनडे टीम में जगह नहीं मिली है।-शाकिब पर आईसीसी ने भ्रष्टाचार रोधी नियमों का उल्लंघन करने के कारण दो साल का बैन लगा दिया था।-शाकिब अल हसन को बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी प्रारंभिक टीम में चुना है।

Jan 04, 2021 / 11:51 pm

भूप सिंह

shakib_al_hasan.png

नई दिल्ली। हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को बांग्लादेश (Bangladesh ) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के साथ होने वाली वनडे सीरीज (ODI Series) के लिए अपनी प्रारंभिक टीम में चुना है। पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaza) को 24 सदस्यीय वनडे टीम में जगह नहीं मिली है।

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी के कायल हुए इयान चैपल, कह दी ये बड़ी बात

शाकिब (Shakib) पर आईसीसी (ICC) ने भ्रष्टाचार रोधी नियमों का उल्लंघन करने के कारण दो साल का बैन लगा दिया था। उनका बैन पिछले साल 29 अक्टूबर को समाप्त हो गया है। बैन के दौरान शाकिब अधिकतर समय अमरीका में ही थे।

ENG VS SL: श्रीलंका पहुंचते ही कोरोना संक्रमित पाए गए मोइन अली

विंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज की शुरुआत 20 जनवरी से हो रही है। सीरीज के शुरुआती दो मैच ढाका में खेले जाएंगे जबकि तीसरा मैच 25 जनवरी को चटगांव में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगी। पहला टेस्ट मैच तीन फरवरी से चटगांव में शुरू होगा जबकि दूसरा टेस्ट 11 फरवरी से ढाका में शुरू होगा।
टीम के साथ सिडनी जाएंगे, रोहित, गिल, पृथ्वी, सैनी और पंत, कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

बांग्लादेश टीम : तमीम इकबाल खान, शाकिब अल हसन, नजमुल हसन शांटो, मुश्फीकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, मोहम्मद महमूद उल्लाह, आतिफ हुसैन ध्रूबो, मुसादेक हुसैन, सौम्य सरकार, यासिल अली चौधरी, नाइम शेख, तस्कीन एहमद, मोहम्मग अल अमीन हुसैन, मोहम्मद शोरीफुल इस्लाम, हसन महमूद, सैफुद्दीन, मुस्ताफिजुर रहमान, मेहेदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, नसुम एहमद, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, मेहदी हसन, रुबेल हुसैन।

Hindi News / Sports / Cricket News / विंडीज सीरीज के लिए शाकिब को बांग्लादेश टीम में मिली जगह

ट्रेंडिंग वीडियो