script..तो इस वजह से शाकिब अल हसन को बांग्लादेश की वनडे टीम में नहीं मिली जगह | Shakib Al Hasan not part of Bangladesh squad vs West Indies ODIs due to Lanka T10 League | Patrika News
क्रिकेट

..तो इस वजह से शाकिब अल हसन को बांग्लादेश की वनडे टीम में नहीं मिली जगह

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अन्य अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि शाकिब अल हसन राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि वह वर्तमान में अबू धाबी टी 10 लीग में बांग्ला टाइगर्स के लिए खेलने में व्यस्त हैं।

नई दिल्लीNov 30, 2024 / 10:25 pm

satyabrat tripathi

shakib-al-hasan.jpg
West Indies vs Bangladesh ODI series: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज अगले महीने से खेली जानी है। इस सीरीज के लिए अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को बांग्लादेश क्रिकेट टीम में शामिल नहीं किया गया है। इस संबंध में बांग्लादेश चयन समिति के एक सदस्य ने बताया कि शाकिब अल हसन वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है। इस वजह से हमने बांग्लादेश टीम को उसी अनुसार चयन किया है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS, 2nd Test: मार्नस लाबुशेन को ऑस्ट्रेलियाई टीम से हटाने की उठी मांग, मिचेल जॉनसन ने दिया यह तर्क

वहीं, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अन्य अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि शाकिब अल हसन राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि वह वर्तमान में अबू धाबी टी 10 लीग में बांग्ला टाइगर्स के लिए खेलने में व्यस्त हैं। उनकी मौजूदा स्थिति को देखते हुए हमें लगा कि शाकिब खेलने के लिए सही हालत में नहीं हैं। फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने जैसा नहीं है।

चैंपियंस ट्रॉफी खेलना चाहते हैं शाकिब

शाकिब अल हसन टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से संन्यास ले चुके हैं। हालाकि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी तक बांग्लादेश के लिए वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखने की इच्छा जताई है। वह हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं थे। अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: शाहजेब खान के तूफान में उड़ा भारत, रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने 43 रन से हराया

वेस्टइंडीज से पहला टेस्ट हार चुकी है बांग्लादेश

बांग्लादेश की टीम वेस्टइंडीज से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने 201 रन से हराया था। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक किंग्स्टन में खेला जाएगा। वहीं बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 8 दिसंबर, दूसरा वनडे 10 दिसंबर और तीसरा वनडे 12 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बात तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / ..तो इस वजह से शाकिब अल हसन को बांग्लादेश की वनडे टीम में नहीं मिली जगह

ट्रेंडिंग वीडियो