अब तक किसने आवेदन किया बोर्ड ने नहीं बताया
दरअसल, भारतीय टीम मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो जाएगा और 1 जुलाई से टीम इंडिया को नया कोच मिल जाएगा। द्रविड़ पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि इस भूमिका के लिए दोबारा आवेदन नहीं करेंगे। इस पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मई है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक ये पुष्टि नहीं की है कि किसने आवेदन किया है।
जय शाह भी चाहते हैं भारतीय कोच
मुख्य कोच की भूमिका के लिए अच्छे विकल्पों की कमी के बीच गौतम गंभीर के इस पद को संभालने की पूरी संभावना है। गंभीर एकमात्र संभावित भारतीय उम्मीदवार हैं, जिनका नाम चर्चा में है। वहीं, हाल ही में जय शाह भी संकेत दे चुके हैं कि बोर्ड किसी विदेशी विकल्प के बजाय मुख्य कोच के रूप में किसी भारतीय नाम को रखना चाहेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा था कि भारतीय टीम को सही मायने में ऊपर उठाने के लिए ये महत्वपूर्ण है कि हमारे कोच को हमारे घरेलू क्रिकेट ढांचे का गहन ज्ञान हो और उसे अगले स्तर तक ले जाए। शाहरुख खान इस वजह से नहीं छोड़ना चाहते गौतम गंभीर को
वहीं, गौतम गंभीर का आईपीएल में टीम मेंटर के रूप में शानदार रिकॉर्ड रहा है। 2022 में उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स में मेंटर की भूमिका सौंपी गई थी। जिसके बाद उन्होंने बैक-टू-बैक दो बार लखनऊ सुपर जायंट्स को प्लेऑफ में पहुंचाया और दोनों बार टीम लीग चरण में तीसरे स्थान पर रही। आईपीएल 2024 के लिए गौतम गंभीर को कोलकाता नाइट राइडर ने उसी पद के लिए चुना, जिसका नतीजा आज सभी के सामने है। केकेआर अब खिताब से एक जीत दूर है। यही वजह है कि शाहरुख खान उन्हें टीम के साथ बनाए रखना चाहते हैं।
आज फाइनल के दौरान गंभीर से मुलाकात कर सकते हैं बीसीसीआई अधिकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने मुख्य कोच की भूमिका के लिए आवेदन को लेकर गंभीर से संपर्क साधा था। गंभीर ने इस पद में रुचि दिखाई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आईपीएल 2024 फाइनल के मौके पर चेन्नई में बीसीसीआई के कुछ शीर्ष अधिकारी गंभीर से मुलाकात कर सकते हैं। रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई है कि गंभीर ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, अगर वह मुलाकात के बाद आवेदन करते हैं तो उनका द्रविड़ का उत्तराधिकारी बनना तय है।
जितनी भी रकम मांगेंगे, शाहरुख खान देने को तैयार
वहीं, गौतम गंभीर के सामने आवेदन को लेकर धर्मसंकट जैसी स्थिति है। क्योंकि इसके लिए उन्हें केकेआर के सह-मालिक शाहरुख खान के साथ बात करनी होगी। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि शाहरुख खान ने गौतम गंभीर को 10 साल तक केकेआर के साथ बने रहने के लिए उन्हें एक ब्लैंक चेक देते हुए कहा है कि वह जितनी भी रकम मांगेंगे, वह देने को तैयार हैं। हालांकि इस मामले अभी तक भी गंभीर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।