scriptसंजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ भी नहीं मिलेगा मौका? 29.71 की मामूली औसत वाला ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग | Sanju Samson will not get place in Playing 11 Subhman gill and Yashasvi Jaiswal to open against srilanka in t20 series | Patrika News
क्रिकेट

संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ भी नहीं मिलेगा मौका? 29.71 की मामूली औसत वाला ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग

सैमसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी कई अच्छी पारी खेली हैं। बावजूद इसके उन्हें बार – बार ड्रॉप कर दिया जाता है। वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं की जमीन पर शतक लगाने के बाद श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया।

नई दिल्लीJul 24, 2024 / 01:05 pm

Siddharth Rai

Sanju Samson, India vs Srilanka, Playing 11: भारतीय क्रिकेट इतिहास में जब -जब बदकिस्मत खिलाड़ियों की गाथा लिखी जाएगी, दायें हाथ के बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम सबसे ऊपर आएगा। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी आतिशी पारियों से करोड़ों दिलों में जगह बनाए वाले इस खिलाड़ी को कभी भारतीय टीम में परमानेंट जगह नहीं मिली। पिछले दस सालों में अन्य खिलाड़ियों की तरह कभी सैमसन को लगातार मौके नहीं मिले।
सैमसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी कई अच्छी पारी खेली हैं। बावजूद इसके उन्हें बार – बार ड्रॉप कर दिया जाता है। वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं की जमीन पर शतक लगाने के बाद श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। अब ऐसा माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम का हिस्सा होने के बावजूद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी20 मुक़ाबले में बाहर बैठना पड़ सकता है।
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा। पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में सैमसन की जगह बनती हुई दिखाई नहीं दे रही है। सैमसन सलामी बल्लेबाजी से लेकर नंबर 5 तक कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। फिर भी उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल रहा।
अंतरराष्ट्रीय टी20 में लगातार फ्लॉप चल रहे शुभमन गिल को नया उपकप्तान बनाया गया है। ऐसे में 29.71 की मामूली औसत के बावजूद उनका खेला तय है। उनके साथ यशस्वी जायसवाल सलामी बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। सैमसन की तीन नंबर पर जगह बनती है। लेकिन यहां एक बार फिर ऋषभ पंत को तवज्जो दी जाएगी। चौथे नंबर पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव खेलेंगे। वहीं इसके बाद पूर्व उपकप्तान हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और रिंकू सिंह बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे।
स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजी के तौर पर अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज होंगे। तीसरे पेसर ऑलराउंडर पंड्या रहेंगे। वहीं स्पिनर के रूप में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई अपना जलवा दिखा सकते हैं।

पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11 –
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे/संजू सैमसन, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।

Hindi News / Sports / Cricket News / संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ भी नहीं मिलेगा मौका? 29.71 की मामूली औसत वाला ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग

ट्रेंडिंग वीडियो