scriptवनडे और टी20 के बाद अब टेस्ट क्रिकेट में चौके-छक्के लगाएंगे संजू सैमसन, जल्द होने वाली है एंट्री! आला कमान ने दिया ये खास मैसेज | Sanju Samson Expressed His Desire To Play Test Cricket For India Aiming To Establish All-Format Player | Patrika News
क्रिकेट

वनडे और टी20 के बाद अब टेस्ट क्रिकेट में चौके-छक्के लगाएंगे संजू सैमसन, जल्द होने वाली है एंट्री! आला कमान ने दिया ये खास मैसेज

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने संजू सैमसन को रणजी ट्रॉफी में ज्यादा से ज्यादा मुक़ाबले खेलने की सलाह दी है। ताकि उन्हें ‘रेड बॉल’ क्रिकेट में भी मौका दिया जा सकते।

नई दिल्लीOct 16, 2024 / 10:10 am

Siddharth Rai

Sanju Samson
Sanju Samson, Indian Test Team: भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लंबे समय के बाद टीम में लगातार मौके मिल रहे हैं। हालही में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में संजू ने तूफानी शतक लगाते हुए 111 रनों की पारी खेली। इस पारी के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट उनसे बेहद खुश है और उन्हें तीनों प्रारूप के खिलाड़ी के तौर पर देख रहा है। इस बात का खुलासा खुद संजू सैमसन ने किया है।
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उन्हें इस रणजी ट्रॉफी में ज्यादा से ज्यादा मुक़ाबले खेलने की सलाह दी है। ताकि उन्हें ‘रेड बॉल’ क्रिकेट में भी मौका दिया जा सकते। सैमसन ने कहा, ‘मेरा मानना है कि मेरे पास लाल गेंद के क्रिकेट में सफल होने का कौशल है और मैं सिर्फ सफेद गेंद तक ही सीमित नहीं रहना चाहता। मेरी इच्छा भारत के लिए टेस्ट खेलने की है। दलीप ट्रॉफी से पहले, नेतृत्व समूह ने मुझे बताया कि वे टेस्ट क्रिकेट के लिए मुझे चुनने पर विचार कर रहे थे और मुझे इसे गंभीरता से लेने और अधिक रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए कहा।’
यही नहीं उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए बांग्लादेश सीरीज को भी लेकर बड़ा बयान दिया है. सैमसन ने कहा, ”बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मैंने कड़ी मेहनत की थी। मैंने आरआर अकादमी में राहुल द्रविड़ और जुबिन भरूचा के साथ क्रिकेट की बारीकियों पर काम किया। दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में मैं शतक लगाने में कामयाब हुआ था, जिसके बाद मुझे काफी आत्मविश्वास प्राप्त हुआ है। वह खास शतक भारत के कुछ बेहतरीन गेंदबाजों के खिलाफ निकला था।”
सैमसन रणजी ट्रॉफी में 18 अक्टूबर से कर्नाटक के खिलाफ केरल के लिए खेलते नजर आएंगे। उन्होंने अपने करियर में 64 फ़र्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 38.96 के औसत से 3819 रन बनाए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / वनडे और टी20 के बाद अब टेस्ट क्रिकेट में चौके-छक्के लगाएंगे संजू सैमसन, जल्द होने वाली है एंट्री! आला कमान ने दिया ये खास मैसेज

ट्रेंडिंग वीडियो