scriptसंजू सैमसन को जानबूझकर टीम में नहीं किया जा रहा शामिल? जगह नहीं देने पर बढ़ा विवाद | Sanju Samson confirms availability for Vijay Hazare Trophy but Kerala cricket board remain undecided on his inclusion | Patrika News
क्रिकेट

संजू सैमसन को जानबूझकर टीम में नहीं किया जा रहा शामिल? जगह नहीं देने पर बढ़ा विवाद

सैमसन ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन को हैदराबाद में चल रही विजय हजारे ट्रॉफी में ग्रुप ई के बचे हुए चार मैचों के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में बताया था। इसके बावजूद उन्हें दिल्ली के विरुद्ध हुए मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया।

नई दिल्लीDec 30, 2024 / 09:03 pm

Siddharth Rai

संजू सैमसन

Sanju Samson, Keral Cricket Board: भारतीय विस्फोटक विकेट कीपर बल्लेबाज बल्लेबाज संजू सैमसन और केरल क्रिकेट बोर्ड (KCA) के बीच इन दिनों टकराव चल रहा है। हाल ही में केसीए ने घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के लिए संजू सैमसन को केरल टीम में जगह नहीं दी। केसीए ने कहा कि संजू को 15 सदस्यीय टीम से बाहर इसलिए रखा गया है क्योंकि उन्होंने 13 से 17 दिसंबर तक वायनाड में आयोजित अभ्यास शिविर में भाग नहीं लिया था।

संबंधित खबरें

लेकिन सूत्रों के मुताबिक संजू ने पहले ही केसीए को कैंप में शामिल नहीं हो पाने के बारे में सूचना दे दी थी। संजू ने कहा था कि वह निजी कारणों से कैंप में भाग नहीं ले पाएंगे लेकिन इसके बावजूद केसीए के अधिकारियों ने उन्हें टीम में जगह नहीं दी। एक रिपोर्ट के मुताबिक कैंप में शामिल नहीं होने के कारण का हवाला देना तो एक बहाना था, दरअसल केसीए की आंतरिक राजनीति के कारण संजू को टीम में शामिल नहीं किया गया।
अब यह विवाद इसलिए बड़ा हो गया है क्योंकि संजू ने हैदराबाद में चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी के शेष चार ग्रुप-ई मैचों के लिए खुद के शामिल होने की जानकारी केसीए को दी थी। लेकिन इसके बावजूद अभी तक केसीए ने उन्हें टीम में शामिल नहीं किया है। इससे साफ जाहिर है कि केसीए और संजू के साथ सबकुछ सही नहीं है। हैरानी की बात यह है कि सैयद मुश्ताक अली 2024 केरल ने संजू की कप्तानी में छह में से चार मैच जीते थे।
शानदार फॉर्म में चल रहे-
संजू सैमसन के लिए साल 2024 बेहद शानदार रहा है। उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। उन्होंने लगातार दो टी-20 शतक भी जड़े थे और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / संजू सैमसन को जानबूझकर टीम में नहीं किया जा रहा शामिल? जगह नहीं देने पर बढ़ा विवाद

ट्रेंडिंग वीडियो