scriptSanju Samson 6,6,6,6,6: जमकर गरजा संजू सैमसन का बल्ला, 1 ओवर में लगाए 5 छक्के, 84 गेंद में भारत ने ठोक दिए 200 रन | sanju samson 5 sixes in ind vs ban 3rd t20 hyderabad suryakumar yadav fifty team india fastest hundred | Patrika News
क्रिकेट

Sanju Samson 6,6,6,6,6: जमकर गरजा संजू सैमसन का बल्ला, 1 ओवर में लगाए 5 छक्के, 84 गेंद में भारत ने ठोक दिए 200 रन

Sanju Samson 5 Sixes in Over: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में बाग्लादेश के खिलाफ पारी के 10वें ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ दिए।

नई दिल्लीOct 12, 2024 / 08:49 pm

Vivek Kumar Singh

Sanju Samson
Sanju Samson 5 Sixes in Over: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में बाग्लादेश के खिलाफ पारी के 10वें ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ दिए। उन्होंने इस मैच में सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक जमाया था और भारत को सिर्फ 7.1 ओवर में 100 के पार पहुंचा दिया था। भारत ने सिर्फ 10 ओवर में 152 रन बना लिए हैं, जो उनका सबसे तेज टी20 में 150 रन है। दूसरी ओर कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी बल्ला आग उगलता नजर आया और उन्होंने शानदार अर्धशतक जमा दिया। दोनों की इस तूफानी पारी पर ब्रेक लगाने में बांग्लादेशी गेंदबाज नाकामयाब रहे।

अभिषेक शर्मा शॉर्ट बॉल पर हुए आउट

अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने सूर्या के टॉस जीतने के बाद पारी की शुरुआत की और तेजी से रन बनाना शुरू किया। हालांकि तंजिम हसन की बाउंसर को बाउंड्री लाइन के बाहर भेजने की कोशिश में मिड ऑन पर कैच दे बैठे और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला और संजू सैमसन के साथ मिलकर टीम को 7.1 ओवर में ही 10 के पार पहुंचा दिया। दोनों ने मिलकर बांग्लादेशी गेंदबाजी की बखिया उधेड़नी जारी रखी और 10 ओवर में टीम को 150 के पार पहुंचा दिया।

संजू ने 40 गेंदों में ठोका शतक

संजू सैमसन का बल्ला आग उगलता रहा और उन्होंने रोहित शर्मा के बाद भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक ठोक दिया। रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में सिर्फ 35 गेंदों में शतक जमाया था। अब संजू सैमसन दूसरे सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी हो गए हैं। तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव आते हैं, जिन्होंने 45 गेंदों में श्रीलंका के खिलाफ साल 2023 में शतक जमाया था। संजू सैमसन 47 गेंदों में 111 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 8 छक्के लगाए।

रिकॉर्ड की हुई बारिश

इस मैच में भारत ने पावरप्ले में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया और सिर्फ 36 गेंदों में 82 रन ठोक दिए। यही नहीं भारत ने सिर्फ 43 गेंदों में 100 का आकंड़ा पार कर दिया। पहले 10 ओवर में भारत ने 152 रन कूट डाले। भारतीय बल्लेबाजों की धुंआधार पारी जारी रही और 84 गेंदों में 200 रन के आंकड़े को छू लिया। इस तरह भारत ने टी20 इंटरनेशनल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा कर दिया। नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 2023 में 314 रन बनाए थे, जो छोटे फॉर्मेट का सबसे बड़ा स्कोर है।

Hindi News / Sports / Cricket News / Sanju Samson 6,6,6,6,6: जमकर गरजा संजू सैमसन का बल्ला, 1 ओवर में लगाए 5 छक्के, 84 गेंद में भारत ने ठोक दिए 200 रन

ट्रेंडिंग वीडियो