UAE में 19 सितंबर को होगा IPL का आगाज, जानें किस बात के लिए उत्सुक हैं Gautam Gambhir?
धोनी के पास खेल का अच्छा खासा अनुभव
पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने कहा कि वह महेंद्र सिंह धोनी को एक कप्तान के तौर पर लंबे समय से जानते हैं। उनके पास खेल का अच्छा खासा अनुभव है। यही नहीं धोनी के पास बाकी के अनुभवी खिलाड़ी भी हैं। इस बीच सबसे बड़ी बात यह है कि धोनी कैसे कैसे अनुभवी खिलाड़ियों को मैदान पर संभालते हैं मैं इसे देखने के लिए बेसब्र हूं।” इसमें सबसे ज्यादा देखने वाली बात यह रहेगी कि वो अनुभवी खिलाड़ियों को आदेश कैसे देते हैं। बांगर ने कहा कि वह 39 साल के धोनी को किसी और विभाग में परेशान होते नहीं देखते हैं।
बुजुर्गों के लिए बड़े काम का है Max Bupa का हेल्थ कंपेनियन फैमिली फ्लोटर हेल्थ इंश्योरेंस
फिल्डिंग एक बड़ा एक अहम रोल
संजय बांगर यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि उनको नहीं लगता कि इन अनुभवी खिलाड़ियों के साथ उन्हें बल्लेबाजी या गेंदबाजी को लेकर किसी तरह की परेशानी आएगी। इसके साथ ही क्रिकेट के टी-20 प्रारूप में खिलाड़ी की फुर्ती काफी हद तक मायने रखती है। इसमें फिल्डिंग एक बड़ा एक अहम रोल रहता है। वह सीनियर खिलाड़ियों को मैदान पर कहां लगाते हैं यह देखना होगा। मुझे लगता है कि कप्तान के तौर पर यह उनका सबसे चुनौतीपूर्ण काम होगा।”