एस श्रीसंत ने दिए मैदान पर वापसी के संकेत, कहा- कोहली की कप्तानी में खेलना चाहता हूं
सैम कुक ने झटके 7 विकेट
इंग्लैंड में इन दिनों काउंटी क्रिकेट भी चल रहा है, जिसमें सैम कुक की घातक गेंदबाजी से विरोधी टीम धराशाई हो गई। केंट और एसेक्स के बीच चल रहे मुकाबले में इस युवा तेज गेंदबाज ने कहर बरपाते हुए 7 विकेट झटके। विरोधी टीम की हालत ऐसी खराब हुई कि पूरी टीम सिर्फ 40 रनों पर ही ढेर हो गई।
कोई बल्लेबाज नहीं बना पाया डबल डिजिट स्कोर
सैमुअल कुक की स्विंग के सामने केंट का एक भी बल्लेबाज डबल डिजिट के आंकड़े को भी नहीं छू पाया। उन्होंने इस मैच में अपनी टीम की वापसी कराई है, क्योंकि उनकी टीम पहली पारी के आधार पर 112 रन पीछे थी। पहली पारी में भी सैम कुक ने 5 विकेट झटके थे।