बता दें कि हाल ही सचिन तेंदुलकर ने रायपुर में पूर्व क्रिकेटरों के ‘रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज चैलेंज’ टूर्नामेंट में भाग लिया था। सचिन तेंदुलकर इस टूर्नामेंट में इंडिया लीजेंड्स के कप्तान थे। 21 मार्च को इस सीरीज का फाइनल मुकाबला इंडिया और श्रीलंका केे बीच हुआ था। फाइनल मुकाबले में में सचिन ने 30 रन बनाए थे। इस टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर ने सात मैचों में तीन अर्धशतकों की मदद से 233 रन बनाए थे।
वहीं सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल 2021 में डेब्यू की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वे मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेलेंगे और इस वक्त अपनी फ्रेंचाइजी के साथ ट्रेनिंग कैंप में प्रैक्टिस कर रहे हैं। यह अर्जुन का डेब्यू आईपीएल है।