scriptSA vs PAK 1st Test Live Streaming: WTC Final के लिहाज से ये सीरीज है सबसे महत्वपूर्ण, साउथ अफ्रीका से टकराएगी पाकिस्तान | sa vs pak 1st test live streaming in india know where to watch south africa vs pakistan live telecast channel details | Patrika News
क्रिकेट

SA vs PAK 1st Test Live Streaming: WTC Final के लिहाज से ये सीरीज है सबसे महत्वपूर्ण, साउथ अफ्रीका से टकराएगी पाकिस्तान

SA vs PAK 1st Test Live Streaming: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 2 टेस्ट मैचों की शुरुआत बॉक्सिंग डे टेस्ट से होगी। यह मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा।

नई दिल्लीDec 25, 2024 / 05:53 pm

Vivek Kumar Singh

Boxing Day Test SA vs PAK Live Streaming
SA vs PAK 1st Test Live Streaming: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका जगह पक्की कर पाएगी या नहीं, इस सीरीज के बाद इसका फैसला हो जाएगा। साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाएगा और दूसरा मुकाबला अगले साल 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका की जीत से उनके WTC Final की टिकट कंफर्म हो जाएगी और पाकिस्तान जीती तो भारत, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को फायदा होगा। ऐसे में इस सीरीज पर भारतीय फैंस की भी नजरे रहने वाली हैं। इस मैच को भारत में भी लाइव देखा जा सकता है।

South Africa vs Pakistan 1st Test कहां खेला जाएगा?

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। यहां 22 हजार दर्शन एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां अब तक 29 टेस्ट मैच खेले गए हैं और 13 बार पहले बल्लेबाजी कपने वाली टीमों को जीत मिली है तो 12 बार बाद में बल्लेबाजी करते हुए टीमों को जीत मिली है।

South Africa vs Pakistan 1st Test कब शुरू होगा?

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार 26 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।

South Africa vs Pakistan 1st Test भारत में कहां लाइव स्ट्रीमिंग देखें?

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले को भारत में जियो सिनेमा के ऐप और वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकता है।

South Africa vs Pakistan 1st Test किस टीवी चैनल पर लाइव देखें?

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले को भारत में स्पोर्ट्स 18 के चैनल्स पर सीधा प्रसारित किया जाएगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / SA vs PAK 1st Test Live Streaming: WTC Final के लिहाज से ये सीरीज है सबसे महत्वपूर्ण, साउथ अफ्रीका से टकराएगी पाकिस्तान

ट्रेंडिंग वीडियो