scriptSA vs IND 3rd T20: रिंकू सिंह और अभिषेक शर्मा की होगी छुट्टी या बिना बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया? देखें संभावित 11 | sa vs ind 3rd t20 will rinku singh and abhishek sharma miss 3rd t20 south africa vs india know probable playing 11 | Patrika News
क्रिकेट

SA vs IND 3rd T20: रिंकू सिंह और अभिषेक शर्मा की होगी छुट्टी या बिना बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया? देखें संभावित 11

SA vs IND 3rd T20: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच तीसरा मुकाबला सेंचुरिन में खेला जाएगा और सूर्यकुमार यादव तीसरे टी20 के लिए प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं।

नई दिल्लीNov 12, 2024 / 08:42 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs SA 3rd T20 Playing 11

IND vs SA 3rd T20 Playing 11

SA vs IND 3rd T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ जब भारतीय टीम तीसरे टी20 मुकाबले के लिए सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में उतरेगी तो प्लेइंग 11 में बदलाव दिख सकता है। पहले टी20 में संजू सैमसन की पारी को हटा दें तो पूरी टीम मिलकर उनके जितना रन नहीं बना पाई थी। दूसरी मुकाबले में जब उनका बल्ला नहीं चला तो भारत 130 के आंकड़े को भी नहीं छू पाया। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि सेंचुरियन में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 बदल जाएगी। गेंदबाजी में तो बदलाव मुश्किल दिख रहा है लेकिन बल्लेबाजी लाइन अप में 2 बदलाव दिख सकते हैं।
प्लेइंग 11 में फिनिशर के तौर पर शामिल रिंकू सिंह ने 18 अगस्त 2023 को इंटरनेशनल पिच पर डेब्यू किया और तब से लेकर अब तक 28 मैचों की 21 पारियों में बल्लेबाजी करने के बाद सिर्फ 499 रन बना पाए हैं। उनका औसत 50 का तो रहा है लेकिन इस 21 पारियों में सिर्फ 3 अर्धशतकीय पारी आई हैं। आखिरी अर्धशतक उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 9 अक्टूबर को दिल्ली में लगाया था। उसके बाद 4 पिछले 3 मैचों में उनका स्कोर 8, 11 और 9 रहा है।
सिर्फ रिंकू सिंह नहीं बल्कि अभिषेक शर्मा एक शतक जड़ने के बाद अब तक प्रभावित करने में असफल रहे हैं। अभिषेक ने 10 टी20 मैचों की 9 पारियों में 170 रन बनाए हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक लगाया है और उसके बाद से लगातार एक एक रन के लिए तरसे हैं। पिछली 5 पारियों में तो वह कुछ मिलाकर 50 रन नहीं बना सके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में 35 रन बनाने वाले अभिषेक अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों में सिर्फ 11 रन बना सके हैं। ऐसे में उम्मीद है कि उन्हें तीसरे और चौथे मैच से बाहर कर दिया जाए।

तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की संभावित 11

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा/ जितेश शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह या रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्षदीप सिंह, रवि बिश्नोई और आवेश खान।

Hindi News / Sports / Cricket News / SA vs IND 3rd T20: रिंकू सिंह और अभिषेक शर्मा की होगी छुट्टी या बिना बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया? देखें संभावित 11

ट्रेंडिंग वीडियो