‘मुझे लड़कों पर गर्व है’
साउथ अफ्रीका और आरसीबी के के पूर्व स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने टीम के हारने पर अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि हारना हमेशा दुखद होता है, लेकिन एक फैन के रूप में मुझे लड़कों पर इस बात के लिए गर्व है कि जब हमारे प्लेऑफ में पहुंचने की सभी उम्मीदें खत्म हो गई थीं। वहां से हमने क्वालीफाई किया। उन्होंने कहा कि मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि आरसीबी अगले सीजन में मजबूती के साथ वापसी करेगी और इस मायावी खिताब को जीतेगी।
कई दिग्गजों ने किए आरसीबी की जीत के दावे
यहां बता दें कि आरसीबी ने आईपीएल 2024 के शुरुआती 8 मैचों में से महज एक मैच ही जीत सकी थी। जहां से प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद हो चुके थे, लेकिन इसके बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की और लगातार 6 मैच जीतते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। इसके बाद दिग्गजों ने भी दावे किए कि पहली बार आरसीबी खिताब पर कब्जा जमा सकती है।
डिविलियर्स के रहते भी प्लेऑफ में कई बार पहुंची आरसीबी
आरसीबी ने लीग चरण तो पार कर लिया था, लेकिन अहमदाबाद में राजस्थान रॉयल्स के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस नॉकआउट मैच में हारकर अब आरसीबी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। बता दें कि इससे पहले भी एबी डिविलियर्स के टीम में रहते आरसीबी कई बार प्लेऑफ में पहुंची, लेकिन कभी खिताब नहीं जीत सकी।