scriptजोरदार तरीके से होगा टीम इंडिया का स्वागत, सुबह पीएम से मुलाक़ात, फिर मरीन ड्राइव पर ओपन रूफ बस में रोड-शो | Rohit Sharma sends out open invite to Team India fans for victory parade at Marine Drive after T20 World Cup win | Patrika News
क्रिकेट

जोरदार तरीके से होगा टीम इंडिया का स्वागत, सुबह पीएम से मुलाक़ात, फिर मरीन ड्राइव पर ओपन रूफ बस में रोड-शो

भारतीय टीम का स्वागत ठीक वैसा ही होगा जैसे 17 साल पहले 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम का हुआ था। उसी तर्ज पर नरीमन पॉइंट से मरीन ड्राइव होते हुए वानखेड़े स्टेडियम तक ओपन रूफ बस में टीम का विक्ट्री मार्च होगा।

नई दिल्लीJul 03, 2024 / 05:39 pm

Siddharth Rai

Rohit Sharma, T20 world cup 2024: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम घर वापस आने के लिए तैयार है। पिछले तीन दिनों से बेरिल तूफान के कारण बारबाडोस में फंसे रहने के बाद आखिरकार टीम इंडिया दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम अपने सहयोगी स्टाफ, बीसीसीआई के कई अधिकारियों, खिलाड़ियों के परिवारों और 22 भारतीय पत्रकारों के साथ बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह करीब 6 बजे बारबाडोस से रवाना हुई।

टीम के भारत आते ही स्वागत धूमधाम से किया जाएगा। टीम का स्वागत ठीक वैसा ही होगा जैसे 17 साल पहले 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम का हुआ था। उसी तर्ज पर नरीमन पॉइंट से मरीन ड्राइव होते हुए वानखेड़े स्टेडियम तक ओपन रूफ बस में टीम का विक्ट्री मार्च होगा। वहीं इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ब्रेक फास्ट और बाद में सम्मान समारोह में कैश प्राइज दिया जाएगा।

भारतीय टीम का शेड्यूल –
सुबह 6 बजे : फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेगी।
सुबह 11 बजे : प्रधानमंत्री आवास में भारतीय टीम का स्वागत समारोह होगा। यहां खिलाड़ी पीएम मोदी के साथ ब्रेक फास्ट करेंगे।
दोपहर 12:30 बजे : सभी खिलाड़ी चार्टर्ड फ्लाइट से मुंबई लाए जाएंगे। मुंबई एयरपोर्ट से खिलाड़ियों को सीधे नरीमन पॉइंट लाया जाएगा।
शाम 4:00 बजे: खिलाड़ियों के सम्मान में नरीमन पॉइंट से वानखड़े स्टेडियम तक 2 किलोमीटर का रोड-शो रखा जाएगा।
करीब 5:00 बजे: वानखेड़ में सम्मान समारोह होगा। बीसीसीआई खिलाड़ी, कोच और सपोर्ट स्टाफ को 125 करोड़ रुपए का कैश प्राइज देगा।

नई दिल्ली पहुंचने पर भारतीय टीम सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी। प्रधानमंत्री से मुलाकात के तुरंत बाद टीम मुंबई के लिए रवाना होगी। मुंबई में बीसीसीआई ने एक ओपन-टॉप बस यात्रा की व्यवस्था की है जिसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में एक समारोह होगा। बस में खिलाड़ियों की परेड मरीन ड्राइव के आसपास होने की उम्मीद है और इसके शाम 5 बजे के आसपास शुरू होने की संभावना है।
इसको लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक ट्वीट भी किया है और फैंस को ओपन इनविटेशन दिया है। रोहित ने लिखा, ‘हम आप सभी के साथ इस खास पल का आनंद लेना चाहते हैं। तो चलिए 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े में विजय परेड के साथ इस जीत का जश्न मनाते हैं। वर्ल्ड कप घर आ रहा है।’

Hindi News/ Sports / Cricket News / जोरदार तरीके से होगा टीम इंडिया का स्वागत, सुबह पीएम से मुलाक़ात, फिर मरीन ड्राइव पर ओपन रूफ बस में रोड-शो

ट्रेंडिंग वीडियो