टी20 विश्व कप में भारत की सफलता के स्तंभ
रोहित ने यहां CEAT क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुने जाने के बाद कहा कि यह मेरा सपना था कि मैं इस टीम को बदल दूं और आंकड़ों, परिणामों के बारे में ज्यादा चिंता न करूं, यह सुनिश्चित करूं कि हम ऐसा माहौल बनाएं, जहां लोग मैदान पर जाकर ज्यादा सोचे बिना खुलकर खेल सकें। उन्होंने कहा कि यही ज़रूरी था। मुझे अपने तीन स्तंभों से बहुत मदद मिली, जो वास्तव में जय शाह, राहुल द्रविड़ और चयनकर्ताओं के अध्यक्ष अजीत अगरकर हैं।
‘प्रत्येक खिलाड़ी ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई’
रोहित ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों की उपलब्धियों को नहीं भूलना चाहिए। भारतीय कप्तान ने दावा किया कि प्रत्येक खिलाड़ी ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई। उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी ने खेल के विभिन्न मोड़ पर अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर प्रदर्शन किया और इससे भारत को टूर्नामेंट जीतने में मदद मिली। मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण था…
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण था कि मैं जो करूं वह करूं और निश्चित रूप से उन खिलाड़ियों को न भूलूं, जो अलग-अलग समय पर आए और टीम को वह हासिल करने में मदद की जो हमने हासिल किया।