scriptआखिर क्यों इन दो दिग्गजों की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बढ़ेगी भारत की मुश्किल? | Rohit Sharma and virat kohli once again disappointed during India vs New Zealand 3rd Test | Patrika News
क्रिकेट

आखिर क्यों इन दो दिग्गजों की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बढ़ेगी भारत की मुश्किल?

, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बार फिर वह बड़ी पारी नहीं खेल सके। भारतीय कप्तान महज 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें मैट हैनरी ने स्लिप में खड़े टॉम लैथम के हाथों आउट कराया। 

नई दिल्लीNov 01, 2024 / 05:43 pm

satyabrat tripathi


India vs New Zealand: बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी है। उन्होंने एक बार फिर अपने फैंस को निराश किया है। दरअसल, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बार फिर वह बड़ी पारी नहीं खेल सके। भारतीय कप्तान महज 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें मैट हैनरी ने स्लिप में खड़े टॉम लैथम के हाथों कैच आउट कराया। वहीं दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली महज 4 रन पर रन आउट हुए।

लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म में हैं भारतीय कप्तान 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार 7 मार्च 2024 को धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में 6 और 5 रन, कानपुर टेस्ट मैच में 23 और 8 रन की पारी खेली थी। हालाकि न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच की पहली पारी में 2 रन पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में 52 रन बनाकर फॉर्म वापसी के संकेत दिए थे, लेकिन पुणे टेस्ट मैच में उन्होंने फिर निराश किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 0 और 8 रन की पारी खेली थी। वहीं, विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी शतक पोर्ट ऑफ स्पेन में जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था। इस मुकाबले में विराट कोहली ने पहली पारी में 121 रन की पारी खेली थी, जोकि उनके टेस्ट करियर का 29वां शतक था। इसके बाद से 35 वर्षीय बल्लेबाज शतक नहीं लगा सका है।
यह भी पढ़े: IND vs NZ: रवींद्र जडेजा ने इन दो दिग्गजों को पछाड़ा, टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बने भारत के 5वें गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया दौरे के मद्देनजर बढ़ीं चिंता

भारत को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के मद्देनजर रोहित शर्मा और विराट कोहली के आउट ऑफ फॉर्म होने से भारतीय टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ गई है। भारतीय टीम के दोनों धाकड़ बल्लेबाज लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में बड़ी पारी नहीं खेल सके है। WTC फाइनल में पहुंचने की लिहाज से ऑस्ट्रेलिया दौरा भारत के लिए बेहद अहम है। भारत को न्यूजीलैंड समेत अब कुल छह टेस्ट मैच खेलने हैं। भारत को हरहाल में इन छह में से चार टेस्ट मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी, 2 मैच ड्रॉ कराने होंगे। 

Hindi News / Sports / Cricket News / आखिर क्यों इन दो दिग्गजों की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बढ़ेगी भारत की मुश्किल?

ट्रेंडिंग वीडियो