scriptIND vs NZ 3rd Test: जडेजा ने मुंबई टेस्ट में रचा इतिहास, एक साथ कपिल देव, ग्लेन मैक्ग्रा और वकार युनुस को पछाड़ा | ind vs nz 3rd test ravindra jadeda five-wicket-haul-matches-abdul-qadirs-record left behind kapil dev waqar younis | Patrika News
क्रिकेट

IND vs NZ 3rd Test: जडेजा ने मुंबई टेस्ट में रचा इतिहास, एक साथ कपिल देव, ग्लेन मैक्ग्रा और वकार युनुस को पछाड़ा

IND vs NZ 3rd Test: जडेजा की शानदार गेंदबाजी ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया और मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम 65.4 ओवर में 235 रन पर ढेर हो गई।

नई दिल्लीNov 01, 2024 / 07:09 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs NZ
IND vs NZ 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला वानखेड़े में खेला जा रहा है। शुक्रवार को मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक रवींद्र जडेजा ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने घरेलू टेस्ट में बतौर स्पिनर सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने के मामले में पाकिस्तान के अब्दुल कादिर की बराबरी भी की। दोनों गेंदबाजों के नाम अब घरेलू मैदान पर 12 बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड है। यह एक कारनामा है जिसने उन्हें टेस्ट स्पिनरों की सर्वकालिक सूची में संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर पहुंचा दिया है। वहीं, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन इस लिस्ट में सबसे आगे हैं, जिन्होंने 73 घरेलू टेस्ट मैचों में 45 बार ‘पांच’ विकेट लिए हैं।

संबंधित खबरें

घरेलू मैदान पर एक और पांच विकेट हॉल ने उन्हें कपिल देव, ग्लेन मैक्ग्रा और वकार युनुस जैसे कुछ अन्य दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। सभी स्पिनरों में से सिर्फ सात खिलाड़ी ही उनसे आगे हैं। सक्रिय क्रिकेटरों में सिर्फ आर अश्विन (29) और शाकिब अल हसन (14) ही घरेलू मैदान पर ज्यादा बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड रखते हैं।

जडेजा ने पहली पारी में चटकाए 5 विकेट

जडेजा वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले दसवें बाएं हाथ के स्पिनर बन गए। इसी मैदान पर टेस्ट खेल रहे एजाज पटेल ने भी 2021 में भारत के खिलाफ पारी में सभी दस विकेट लिए थे। जडेजा की शानदार गेंदबाजी ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया और मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम 65.4 ओवर में 235 रन पर ढेर हो गई।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ 3rd Test: जडेजा ने मुंबई टेस्ट में रचा इतिहास, एक साथ कपिल देव, ग्लेन मैक्ग्रा और वकार युनुस को पछाड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो