scriptIND vs NZ: कीवी तेज गेंदबाजों के सामने भारत ने टेके घुटने, मात्र 13 पर खोये तीन विकेट, बारिश की वजह से रुका खेल | Rohit Kohli sarafarz flop India lost 3 wickets against New Zealand on 1st Test day 2 rain stops play | Patrika News
क्रिकेट

IND vs NZ: कीवी तेज गेंदबाजों के सामने भारत ने टेके घुटने, मात्र 13 पर खोये तीन विकेट, बारिश की वजह से रुका खेल

भारतीय कप्तान का यह फैसला गलत साबित हुआ और मात्र 13 एअन पर टीम के तीन विकेट आउट हो गए। हालांकि इसके बाद बारिश आ गई और मात्र 12.4 ओवर का ही खेल हो पाया।

नई दिल्लीOct 17, 2024 / 11:12 am

Siddharth Rai

India vs New Zealand, 1st Test day 2: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बारिश से वधित इस मैच के दूसरे दिन कीवी तेज गेंदबाजों का कहर देखने को मिला। मैच तय समय से 15 मिनट पहले शुरू हुआ और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
भारतीय कप्तान का यह फैसला गलत साबित हुआ और मात्र 13 एअन पर टीम के तीन विकेट आउट हो गए। हालांकि इसके बाद बारिश आ गई और मात्र 12.4 ओवर का ही खेल हो पाया। फिलहाल ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर हैं। भारत ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। शुभमन गिल अनफिट थे और आकाश दीप को आराम दिया गया है। इन दोनों की जगह सरफराज खान और कुलदीप यादव को मौका दिया गया।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ: कीवी तेज गेंदबाजों के सामने भारत ने टेके घुटने, मात्र 13 पर खोये तीन विकेट, बारिश की वजह से रुका खेल

ट्रेंडिंग वीडियो