scriptमां को सरप्राइज़ देने रुड़की जा रहे थे ऋषभ पंत, लेकिन इस एक गलती के चलते हो गया एक्सीडेंट | Rishabh Pant met with Accident was going home to surprise his mother | Patrika News
क्रिकेट

मां को सरप्राइज़ देने रुड़की जा रहे थे ऋषभ पंत, लेकिन इस एक गलती के चलते हो गया एक्सीडेंट

पंत अपनी मां को सरप्राइज देने घर जा रहे थे और न्यू ईयर पर उनका परिवार संग घूमने का भी प्लान था। इसीलिए वह देर रात दिल्ली से रुड़की की तरफ अपनी गाड़ी में अकेले निकले थे। पंत के साथ उनका ड्राइवर भी नहीं था और इस दौरान अचानक झपकी आई, जिसकी वजह से उनका एक्सीडेंट हो गया।

Dec 30, 2022 / 10:23 am

Siddharth Rai

rishabh_pant_picture.jpg

Rishabh Pant Accident: भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का दिल्ली से अपन घर लौटते समय एक्सीडेंट हो गया है। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड़ पर उनकी कार कर एक्सीडेंट हुआ। गंभीर रूप से घायल ऋषभ को दिल्ली रोड पर स्थित सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां से उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है। जहां उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत अपनी मां को सरप्राइज देने घर जा रहे थे और न्यू ईयर पर उनका परिवार संग घूमने का भी प्लान था। इसीलिए वह देर रात दिल्ली से रुड़की की तरफ अपनी गाड़ी में अकेले निकले थे। पंत के साथ उनका ड्राइवर भी नहीं था और इस दौरान अचानक झपकी आई, जिसकी वजह से उनका एक्सीडेंट हो गया। स्थानीय पुलिस के मुताबिक पंत की स्थिति अब ठीक है, वह बात करने की स्थिति में हैं और खतरे से बाहर हैं। पंत की चोट को देखते हुए कहा जा रहा है कि उन्हें ठीक होने में लंबा समय लग सकता है। वह कितने समय बात भारतीय टीम में वापसी करेंगे इसकी तस्वीर तो अस्पताल में उनके इलाज के बाद ही साफ हो पाएगी।

https://twitter.com/RishabhPant17?ref_src=twsrc%5Etfw

डॉक्टरों के मुताबिक ऋषभ पंत के माथे और पैर में चोट आई है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह मौके पर पहुंचे। सक्षम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ सुशील नागर ने बताया कि फिलहाल ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है, उनको रुड़की से दिल्ली रेफर किया जा रहा है। वहां उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऋषभ की कार रेलिंग से जा टकराई, जिसके बाद कार में आग लग गई। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया गया। हादसे गंभीर रूप से घायल ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को अल सुबह भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत कार से दिल्ली से रुड़की की ओर आ रहे थे। रुड़की में ऋषभ पंत का घर है। जब उनकी कार नारसन कस्बे में पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर रेलिंग और खंभों को तोड़ते हुए पलट गई।

इसके बाद उनकी कार में आग लग गई। तब तक ग्रामीण और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आनन-फानन में क्रिकेटर ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है।

 

Hindi News / Sports / Cricket News / मां को सरप्राइज़ देने रुड़की जा रहे थे ऋषभ पंत, लेकिन इस एक गलती के चलते हो गया एक्सीडेंट

ट्रेंडिंग वीडियो