scriptरिंकू सिंह के सेलेक्ट नहीं होने पर भड़के फैंस, बीसीसीआई और अगरकर को जमकर लताड़ा | Rinku singh not picked foe t20 against west indies fans unhappy trolled BCCI and Ajit Agarkar on twitter | Patrika News
क्रिकेट

रिंकू सिंह के सेलेक्ट नहीं होने पर भड़के फैंस, बीसीसीआई और अगरकर को जमकर लताड़ा

अगरकर की अध्यक्षता वाली नई चयन समिति ने युवा खिलाड़ियों को तरजीह देते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। लेकिन इस टीम में एक नाम मिसिंग हैं। वह नाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह का है।

Jul 06, 2023 / 02:16 pm

Siddharth Rai

rinku.png

Rinku singh India vs West Indies T20 team: भारतीय टीम इस समय करेबियाई दौरे पर गई हुई है। जहां टीम दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकबाले खेलेगी। दौरे का आगाज 12 जुलाई से होगा। इसके लिए भारतीय चयनकर्ताओं की सीनियर चयन समीती ने टेस्ट और वनडे टीम का पहले ही ऐलान कर दिया था। अब टी20 टीम का ऐलान किया गया है। 15 सदस्यीय भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है। वहीं सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम देते हुए कई नए चेहरों को मौका दिया गया है।

पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने चीफ सेलेक्टर बनाने के अगले दिन टीम घोषित की गई। अगरकर की अध्यक्षता वाली नई चयन समिति ने युवा खिलाड़ियों को तरजीह देते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। लेकिन इस टीम में एक नाम मिसिंग हैं। वह नाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह का है। रिंकू सिंह को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया है और भारतीय फैंस इस बात से नाराज़ हैं।

आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह का प्रदर्शन शानदार रहा था, जिसके बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व खिलाड़ियों ने उन्हें टीम इंडिया में जगह देने की बात कही थी। इन सबके बावजूद भारतीय टीम के चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए नहीं चुना गया। फैंस का कहना है कि उनके साथ बेदभाव हुआ है और वे चुने गए खिलाड़ियों से कहीं बेहतर हैं। बता दें, रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में लगभग 60 की औसत और 150 के स्ट्राइक रेट के साथ 400 से अधिक रन बनाए थे।

रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक आईपीएल मैच के आखिरी ओवर में लगातार पांच सिक्स जड़कर अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाई थी। रिंकू सिंह जैसा कमाल भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है। तभी से ही ये मांग उठने लगी कि रिंकू सिंह को तुरंत टीम इंडिया में शामिल किया जाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / रिंकू सिंह के सेलेक्ट नहीं होने पर भड़के फैंस, बीसीसीआई और अगरकर को जमकर लताड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो