RCB vs CSK Weather Updates
आईएमडी बेंगलुरु में 18 से 20 मई तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में आज बारिश के कारण कई बार मैच बाधित हो सकता है। हालांकि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम अन्य सभी स्टेडियम के मुकाबले बेहतरीन है, लेकिन मूसलाधार बारिश हुई तो मैच का मजा किरकिरा हो जाएगा।
बारिश से मैच धुला तो चेन्नई सुपर किंग्स का टिकट पक्का
अब सवाल ये है कि अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला बारिश से धुलता है तो चेन्नई सुपर किंग्स आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी। क्योंकि आईपीएल 2024 का पॉइंट्स टेबल में सीएसके अभी तक 13 में से 7 मैच जीतकर 14 अंक और +0.528 के शानदार रन रेट के साथ चौथे स्थान पर काबिज है। आरसीबी को बड़े अंतर से जीत जरूरी
वहीं, आरसीबी की बात करें तो उसके 13 मैचों में 12 अंक हैं, ऐसे में आज आरसीबी बनाम सीएसके मैच वर्चुअल नॉकआउट मैच ही होगा। इस आखिरी मुकाबले में आरसीबी अगर 18 रन से ज्यादा के अंतर से जीतती है या फिर 18.1 ओवर में रन चेज करने में सफल हो जाती है तो प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लेगी।