scriptRCB vs CSK Weather Updates बेंगलुरु में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट, मैच रद्द हुआ कौन-सी टीम पहुंचेगी प्लेऑफ में, जानें | rcb vs csk weather updates orange alert of rain in bengaluru today if match cancelled which team will reach ipl 2024 playoffs | Patrika News
क्रिकेट

RCB vs CSK Weather Updates बेंगलुरु में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट, मैच रद्द हुआ कौन-सी टीम पहुंचेगी प्लेऑफ में, जानें

RCB vs CSK Weather Updates: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज बेंगलुरु के एम चिन्‍नस्‍वामी स्‍टेडियम में खेले जाने वाले मैच पर भारी बारिश का साया है। अगर बारिश के चलते ये अहम मैच रद्द हुआ तो कौन सी टीम प्‍लेऑफ में पहुंचेगी आइये जानते हैं?

नई दिल्लीMay 18, 2024 / 08:41 am

lokesh verma

RCB vs CSK Weather Updates
RCB vs CSK Weather Updates: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज शनिवार 18 मई को आईपीएल 2024 का 68वां महत्‍वपूर्ण मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। प्‍लेऑफ के लिहाज से ये मैच बहुत ही महत्‍वपूर्ण है, क्‍योंकि इस मैच के जरिए ही आईपीएल 2024 प्लेऑफ की चौथी टीम का फैसला होगा। फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स के साथ सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। आज चौथे नंबर के लिए हाईवोल्‍टेज मैच से पहले मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, जिस कारण ये मैच बारिश से धुल भी सकता है। अगर ऐसा हुआ तो कौन सी टीम प्‍लेऑफ में पहुंचेगी आइये जानते हैं?

RCB vs CSK Weather Updates

आईएमडी बेंगलुरु में 18 से 20 मई तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में आज बारिश के कारण कई बार मैच बाधित हो सकता है। हालांकि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम अन्‍य सभी स्टेडियम के मुकाबले बेहतरीन है, लेकिन मूसलाधार बारिश हुई तो मैच का मजा किरकिरा हो जाएगा। 

बारिश से मैच धुला तो चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का टिकट पक्‍का

अब सवाल ये है कि अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला बारिश से धुलता है तो चेन्‍नई सुपर किंग्‍स आसानी से प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई कर लेगी। क्‍योंकि आईपीएल 2024 का पॉइंट्स टेबल में सीएसके अभी तक 13 में से 7 मैच जीतकर 14 अंक और +0.528 के शानदार रन रेट के साथ चौथे स्‍थान पर काबिज है।

यह भी पढ़ें

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर बन सकते हैं टीम इंडिया के नए हेड कोच

आरसीबी को बड़े अंतर से जीत जरूरी

वहीं, आरसीबी की बात करें तो उसके 13 मैचों में 12 अंक हैं, ऐसे में आज आरसीबी बनाम सीएसके मैच वर्चुअल नॉकआउट मैच ही होगा। इस आखिरी मुकाबले में आरसीबी अगर 18 रन से ज्यादा के अंतर से जीतती है या फिर 18.1 ओवर में रन चेज करने में सफल हो जाती है तो प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लेगी।

Hindi News/ Sports / Cricket News / RCB vs CSK Weather Updates बेंगलुरु में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट, मैच रद्द हुआ कौन-सी टीम पहुंचेगी प्लेऑफ में, जानें

ट्रेंडिंग वीडियो