क्रिकेट

RCB vs CSK: बारिश की वजह से घटे ओवर तो आरसीबी कैसे पहुंचेगी प्लेऑफ में, समझें पूरा गणित

RCB vs CSK: आज बेंगलुरु के एम चिन्‍नस्‍वामी स्‍टेडियम में खेले जाने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। अगर बारिश के चलते ओवर कम हुए तो आरसीबी प्‍लेऑफ में कैसे पहुंचेगी, आइये जानते हैं?

नई दिल्लीMay 18, 2024 / 01:02 pm

lokesh verma

RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स का अघोषित नॉकआउट मुकाबला आज शनिवार 18 मई को भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। प्‍लेऑफ के लिहाज से ये मैच पूरा होना आरसीबी के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण है, लेकिन इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। अगर ये मैच बारिश से धुला तो आरसीबी का सपना चकनाचूर हो सकता है। वहीं अगर बारिश से ओवर घटाए गए तो आरसीबी प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई कैसे करेगी? आइये आपको बताते हैं इसका पूरा समीकरण क्‍या है?

मैच पूरा हुआ तो आरसीबी के लिए प्‍लेऑफ में पहुंचने के समीकरण

बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो सीएसके प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई कर जाएगी। वहीं, मैच पूरे 20-20 ओवर का होता है तो को इस मैच में सीएसके के खिलाफ 18 रन से ज्यादा के अंतर से जीत दर्ज करनी होगी या फिर 18.1 ओवर में यानी 11 गेंद शेष रहते रन चेज करना होगा। इस जीत के अंतर से सफल होने पर आरसीबी प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लेगी।

बारिश के चलते ओवर घटे तो आरसीबी कैसे प्‍लेऑफ में पहुंचेगी?

सबसे बड़ा सवाल ये है कि बेंगलुरु में बारिश के चलते अगर सीएसके बनाम आरसीबी मैच में कुछ ओवर काटे जाते हैं तो आरसीबी को प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए कितने बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी? बता दें कि बारिश के चलते कितने भी ओवर काट दिए जाएं, लेकिन आरसीबी के लिए समीकरण वहीं रहेंगे। यानी 11 गेंद रहते या फिर 18 रन से जीत दर्ज करनी होगी।
यह भी पढ़ें

RCB vs CSK: बेंगलरु में आज बरसेंगे रन या लगेगा विकेटों का पतझड़, पढ़ें पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु के मौसम का हाल

आरसीबी बनाम सीएसके मैच में बारिश के विलेन बनने के पूरे आसार हैं। एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मानें तो आज मई को बेंगलुरू में दिन के समय 73 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है। वहीं, रात के समय 62 प्रतिशत बारिश की संभावना है। आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदा-बांदी जारी रह सकती है। ऐसे में बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / RCB vs CSK: बारिश की वजह से घटे ओवर तो आरसीबी कैसे पहुंचेगी प्लेऑफ में, समझें पूरा गणित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.