मैच पूरा हुआ तो आरसीबी के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के समीकरण
बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो सीएसके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। वहीं, मैच पूरे 20-20 ओवर का होता है तो को इस मैच में सीएसके के खिलाफ 18 रन से ज्यादा के अंतर से जीत दर्ज करनी होगी या फिर 18.1 ओवर में यानी 11 गेंद शेष रहते रन चेज करना होगा। इस जीत के अंतर से सफल होने पर आरसीबी प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लेगी।
बारिश के चलते ओवर घटे तो आरसीबी कैसे प्लेऑफ में पहुंचेगी?
सबसे बड़ा सवाल ये है कि बेंगलुरु में बारिश के चलते अगर सीएसके बनाम आरसीबी मैच में कुछ ओवर काटे जाते हैं तो आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कितने बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी? बता दें कि बारिश के चलते कितने भी ओवर काट दिए जाएं, लेकिन आरसीबी के लिए समीकरण वहीं रहेंगे। यानी 11 गेंद रहते या फिर 18 रन से जीत दर्ज करनी होगी। बेंगलुरु के मौसम का हाल
आरसीबी बनाम सीएसके मैच में बारिश के विलेन बनने के पूरे आसार हैं। एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मानें तो आज मई को बेंगलुरू में दिन के समय 73 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है। वहीं, रात के समय 62 प्रतिशत बारिश की संभावना है। आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदा-बांदी जारी रह सकती है। ऐसे में बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है।