scriptRCB Retention For IPL 2025: RCB ने सबसे पहले किया रिेटेन खिलाड़ियों का ऐलान, लेकिन साथ ही पहेली से सबको उलझाया | rcb retention for ipl 2025 gives clue on twitter instagram virat kohli faf du plessis yash dayal anuj rawat | Patrika News
क्रिकेट

RCB Retention For IPL 2025: RCB ने सबसे पहले किया रिेटेन खिलाड़ियों का ऐलान, लेकिन साथ ही पहेली से सबको उलझाया

RCB Retention For IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने रिटेन खिलाड़ियों के नाम की घोषणा तो कर दी है लेकिन साथ में ऐसी पहेली भी शेयर की है, जिससे सब कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।

नई दिल्लीOct 30, 2024 / 08:50 pm

Vivek Kumar Singh

RCB Retention 2025
RCB Retention For IPL 2025: दिवाली के दिन आईपीएल 2025 के लिए सभी फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी करनी है। इससे एक दिन पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक पहेली के जरिए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया है। हालांकि इस पहेली में 9 खिलाड़ी नजर आ रहे हैं लेकिन ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 6 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया जा सकता है। ऐसे में बेंगलुरु की पहेली से ये तो साफ हो गया है कि वे किन खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए नहीं जा रहे हैं लेकिन किन खिलाड़ियों को रिटेन करेंगे, उसमें से 9 खिलाड़ी सामने हैं। मतलब अगर RCB खिलाड़ियों को रिटेन करेगी तो उनके सामने 9 खिलाड़ी ही बचे हैं।
RCB Tweet

अनुज रावत का नाम लगभग पक्का!

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया पेज से एक पहेली की और फैंस से रिटेन खिलाड़ियों के नाम पूछे। पहेली में फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, यश दयाल, कैमरून ग्रीन, मोहम्मद सिराज और विल जैक्स साफ देखा जा सकता है लेकिन रिटेंशन नियम के तहत सिर्फ 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है। इसमें सिर्फ अनुज रावत ही अनकैप्ड है और अगर आरसीबी एक अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करती है तो वह अनुज रावत कंफर्म नाम है।

IPL 2024 के लिए RCB की पूरी टीम

दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह और सौरव चौहान।

पहेली में नहीं है इन खिलाड़ियों का नाम

दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार व्याशक, आकाशदीप, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा और राजन कुमार।

ये भी पढ़ें: KKR के रिटेंशन रिपोर्ट ने क्रिकेट जगत को किया हैरान, स्टार्क समेत श्रेयस और रसेल भी रिलीज!

Hindi News / Sports / Cricket News / RCB Retention For IPL 2025: RCB ने सबसे पहले किया रिेटेन खिलाड़ियों का ऐलान, लेकिन साथ ही पहेली से सबको उलझाया

ट्रेंडिंग वीडियो