scriptरोहित और कोहली के बाद अब इस खिलाड़ी की होगी टीम से छुट्टी, 15 साल के करियर में नहीं मारी एक भी फिफ्टी | Ravindra Jadeja will be axed from T20 team for poor performance in T20 World Cup 2024 after Rohit sharma and virat kohli retirement | Patrika News
क्रिकेट

रोहित और कोहली के बाद अब इस खिलाड़ी की होगी टीम से छुट्टी, 15 साल के करियर में नहीं मारी एक भी फिफ्टी

कोहली के अलावा एक और खिलाड़ी ऐसा है जिसने इस पूरे टी20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन किया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हैं। जडेजा इस पूरे टूर्नामेंट में ना बल्ले से और ना ही गेंद से अपनी छाप छोड़ पाये।

नई दिल्लीJun 30, 2024 / 02:48 pm

Siddharth Rai

T20 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका को फ़ाइनल मुक़ाबले में 7 रन से हरा भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया। यह दूसरे बार है जब भारत चैम्पियन बना है। इससे पहले साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में यह ट्रॉफी जीती थी। इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया। दोनों सीनियर खिलाड़ियों ने युवा खिलाड़ियों के लिए जगह खाली कर दी है।

रोहित शर्मा ने इस टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन कोहली का बल्ला पूरे टूर्नामेंट में शांत रहा। हालांकि फ़ाइनल मुक़ाबले में उन्होंने 59 गेंद पर 76 रनों की शानदार पारी खेली। कोहली के अलावा एक और खिलाड़ी ऐसा है जिसने इस पूरे टी20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन किया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हैं।

जडेजा इस पूरे टूर्नामेंट में ना बल्ले से और ना ही गेंद से अपनी छाप छोड़ पाये। उन्होंने इस वर्ल्ड कप के 8 मैचों की पांच पारियों में मात्र 35 रन बनाए। इस दौरान उनके स्कोर 2, 17, 9, 7, 0 रहे। इतना ही नहीं वे पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाजी में सिर्फ 1 विकेट चटकाने में सफल रहे। टी20 वर्ल्ड कप के अलावा पिछले 1 साल में एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप, किसी भी टूर्नामेंट में जडेजा ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।

अपने 15 साल के करियर में जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 74 मैच की 41 पारियों में 21.45 की खराब औसत से मात्र 515 रन बनाए हैं। इस दौरान वह एक भी अर्धशतक नहीं जमा पाए। वहीं गेंदबाजी में भी उनका रिकॉर्ड शर्मनाक है। उन्होंने 74 मैचों की 71 पारियों में 29.85 की औसत से 54 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.13 की रही है। ऐसे में आने वाले समय में जडेजा की टीम से छुट्टी हो सकती है। टीम के पास अक्षर पटेल, वेंकटेश अय्यर, नितीश रेड्डी और शाहबाज अहमद जैसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। जो आने वाले समय में जडेजा की जगह ले सकते हैं।

Hindi News/ Sports / Cricket News / रोहित और कोहली के बाद अब इस खिलाड़ी की होगी टीम से छुट्टी, 15 साल के करियर में नहीं मारी एक भी फिफ्टी

ट्रेंडिंग वीडियो