यह भी पढ़े:
IPL 2025 से पहले पंजाब किंग्स टीम में कई रणनीतिक बदलाव, रिकी पोटिंग का यह है प्लान कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ा
रविचंद्रन अश्विन ने इन तीन विकेट के साथ अपने खाते में एक और उपलब्धि जोड़ ली। दरअसल, अब उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सर्वाधिक विकेट चटकाने के के अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वह इस ग्राउंड पर भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वह वानखेड़े स्टेडियम में अपना छठा टेस्ट मैच खेल रहे हैं और अब तक उनके नाम 41 विकेट हो गए हैं।
वानखेड़े स्टेडियम में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
रविचंद्रन अश्विन – 12 पारी में 41 विकेट अनिल कुंबले – 14 पारी में 38 विकेट कपिल देव – 21 पारी में 28 विकेट हरभजन सिंह – 10 पारी में 24 विकेट इंटरनेशनल क्रिकेट में एक मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट रविचंद्रन अश्विन ने मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में लिए हैं। उन्होंने इस मैदान पर अब तक कुल 44 विकेट लिए हैं। इसके बाद चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में उन्होंने 42 विकेट झटके हैं।