मुश्किल में हेड कोच गौतम गंभीर, रणनीति पर उठ रहे सवाल, पढ़ें अब तक का रिपोर्ट कार्ड
Gautam Gambhir report card: जब से गौतम गंभीर ने भारतीय टीम का हेड कोच पद संभाला है, तब से वनडे और टेस्ट में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते उनकी कोचिंग पर सवाल उठने लगे हैं। आइये आपको दिखाते हैं, उनका अब तक का रिपोर्ट कार्ड।
Gautam Gambhir report card: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं। चार महीने पहले मुख्य कोच बनने वाले गंभीर के कार्यकाल में अभी तक टीम इंडिया को कई बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। खासतौर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान गंभीर की रणनीति की काफी आलोचना हो रही है। ऐसे में आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरा बतौर कोच गंभीर के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होने जा रहा है।
भारतीय टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। यह दौरा गंभीर के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा। टीम इंडिया ने पिछली दो टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में शिकस्त दी है। ऐसे में यदि भारतीय टीम यह सीरीज नहीं जीती तो गंभीर के लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी।
अनुभवहीन कोचिंग स्टाफ पर भी उठ रहीं अंगुलियां
गौतम गंभीर ने मुख्य कोच बनने के बाद अपनी मर्जी से कोचिंग स्टाफ चुना। उन्होंने आइपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स में अपने सहयोगी रहे अभिषेक नायर को बल्लेबाजी कोच और रेयान टेन डोशेट को सहायक कोच के तौर पर भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में जगह दी।
सहायक कोच अभिषेक नायर को टेस्ट क्रिकेट का अनुभव नहीं
41 वर्षीय अभिषेक नायर भारत के लिए सिर्फ तीन वनडे खेले हैं। इसमें उन्होंने ना तो कोई रन बनाया और ना ही कोई विकेट लिया। भारतीय टीम में सहायक कोच की भूमिका निभा रहे नायर के पास टेस्ट खेलने का कोई अनुभव नहीं है।
सहायक कोच रेयान टेन डोशेट भी नहीं खेले एक भी टेस्ट
नीदरलैंड्स के 44 वर्षीय ऑलराउंडर रेयान ने 33 वनडे और 24 टी-20 खेले हैं। भारतीय टीम के इस सहायक कोच के पास भी टेस्ट खेलने का अनुभव नहीं हैं। ऐसे में इनकी काबिलियत पर सवाल उठ रहे हैं।