समय आ गया है कि ले लें संन्यास
बता दें कि पाकिस्तान में भी भारत की तरह कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की स्थिति है। इसलिए सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मीडिया से रमीज राजा ने बात की। उन्होंने कहा कि वह यह साफ कर देना चाहते हैं कि वह किसी के ऊपर निजी बयान देने से हमेशा ही बचते हैं। इसके बाद यह भी कहा कि इन दोनों क्रिकेटरों को अब सम्मान के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह सौंपे गए काम के दौरान इन दोनों के साथ थे। इस कारण इन दोनों पर कोई निजी टिप्पणी करने से बचते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट की सालों तक सेवा की है। लेकिन अब इन दोनों के क्रिकेट को विदा कहने का समय आ गया है।
यह आगे बढ़ने का वक्त है
रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में कोई पद लेने का उनका कोई इरादा नहीं है। वह इस बारे में सोच नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट में ईमानदारी की बात करते हैं और उन्हें लगता है कि ये दोनों अगर अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे तो पाकिस्तान क्रिकेट को इससे काफी मदद मिलेगी। पाकिस्तान के पास खिलाड़ियों का काफी अच्छी पूल तैयार है। अब वक्त आगे बढ़ने का आ गया है।
बता दें कि आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2019 में ये दोनों क्रिकेटर पाकिस्तान की टीम का हिस्सा थे। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वहीं मोहम्मद हफीन ने इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के बाद संन्यास लेने की इच्छा जाहिर की है।