वीडियो पोस्ट कर महाराज ने कहा, ‘सबको नमस्ते… दक्षिण अफ्रीका में रहने वाले भारतीय समुदाय की ओर से आप सब लोगों को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं।’ इससे पहले पिछले हफ्ते द लल्लनटॉप से बात करते हुए केशव महाराज ने कहा था कि, ‘मैं निश्चित तौर पर राम मंदिर जाना चाहूंगा। अगले हफ्ते इसका उद्घाटन है। लेकिन उस वक़्त एसए 20 भी चल रहा होगा। इसलिए उस वक़्त में वहां नहीं जा सकता। लेकिन आगे जब भी भारत जाऊंगा मैं राम मंदिर के दर्शन करने ज़रूर जाऊंगा।’
बता दें कि केशव हनुमान भक्त हैं और कई बार अपने बल्ले पर ओम लिखकर भी खेलते हैं। उन्होंने कई बार अपनी पोस्ट में ‘जय श्री राम’ भी लिखते हैं। केशव महाराज जब भी मैदान पर आते हैं तो ‘राम सिया राम जय जय राम’ गाना बजाने लगता है। इसपर केशव ने एक बार कहा था कि भगवान राम उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं और जब यह गाना स्टेडियम में बजता है तो उन्हें ताकत मिलती है। बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले जब साउथ अफ्रीका टीम भारत आई थी तो केशव महाराज पद्मनाभ मंदिर गए थे।