जश्न में डूबी भारतीय टीम, ‘काला चश्मा’ गाने पर जमकर किया डांस, विडियो वायरल
द्रविड़ के कोविड पॉज़िटिव पाये जाने के बाद उनके एशिया कप में शामिल होने पर संशय है। ऐसे में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में इस भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
स्पीड के मामले में अफरीदी भी खतरनाक है ये युवा गेंदबाजी, खेल सकता है एशिया कप
इससे पहले वेस्टइंडीज दौरे से पहले टीम के उपकप्तान केएल राहुल कोरोना वायरस कि चपेट में आ गए थे। जिसके चलते उन्हें यह दौरा मिस करना पड़ा था। वहीं इंग्लैंड में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए थे। इसी दौरे में टीम के फिरकी गेंदबाज रविचन्द्र अश्विन को भी कोरोना हुआ था।
एशिया कप कि बात करें तो भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की अब तक की सबसे सफल टीम रही है। ऐसे में क्रिकेट फैंस को यह उम्मीद है कि इस बार भी टीम खिताब को अपने नाम करेगी। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम भी भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है।