scriptश्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं द्रविड़ | Rahul Dravid likely to coach Team India in Sri Lanka | Patrika News
क्रिकेट

श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं द्रविड़

जुलाई में टीम इंडिया, श्रीलंका दौरे पर 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। खबर है कि इस दौरान टीम इंडिया बी को श्रीलंका भेजा जाएगा।

May 11, 2021 / 02:50 pm

भूप सिंह

rahul_darvid.jpg

नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) जुलाई में श्रीलंका (Sri Lanka) के दौरे पर जाएगी। जहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज को लेकर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पहले ही ईशारा कर चुके हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम इंडिया का कोच बनाने की तैयारी चल रही है।

यह भी पढ़ें— सचिन तेंदुलकर के बारे में ऐसी 5 बातें जो कम लोग ही जानते हैं

28 जुलाई तक चलेगा यह ट्यूर
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज में मैच 13, 16 और 19 जुलाई को खेले जाएंगे। इसके बाद 22 और 27 जुलाई टी20 मैच खेले होंगे। टीम का यह ट्यूर 5 जुलाई से 28 जुलाई तक होगा।

टीम बी की कप्तान संभाल सकते हैं द्रविड़
खबर है श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की बी टीम जाएगी। इस टीम का कोच राहुल द्रविड़ को बनाया जा सकता है। क्योंकि भारत की ए टीम 18 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। इसके बाद अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। रवि शास़्त्री टीम के साथ होंगे, ऐसे में टीम बी की कमान द्रविड़ को दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें— अब और अधिक एनर्जी एफिशियंट हुए सचिन तेंदुलकर के पसंदीदा फैंस

द्रविड की कोचिंग में भारत जीत चुका है वर्ल्ड कप
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साफ किया था कि इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के लिए गई टीम का कोई भी खिलाड़ी श्रीलंका के दौरे पर नहीं आएगा। बता दें कि द्रविड़ के कार्यकाल में भारत ने वर्ष 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। द्रविड़ के कोच रहते इंडिया-ए और अंडर-19 टीम से निकले कई खिलाड़ी अब राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं द्रविड़

ट्रेंडिंग वीडियो