क्रिकेट

13 वर्षीय वैभव पर थी राहुल द्रविड़ की नजर, ट्रायल्स के दौरान ही ठान ली थी दांव लगाने की 

बिहार के युवा बल्लेबाज 13 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा है। द्रविड़ ने कहा कि जब वैभव ट्रायल देने के लिए राजस्थान रॉयल्स के कैंप में आए थे, तभी से राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी की नजरें इस युवा खिलाड़ी पर थीं।

नई दिल्लीNov 27, 2024 / 09:13 am

lokesh verma

IPL 2025 के लिए संपन्न हुई दो दिवसीय मेगा नीलामी में बाएं हाथ के 13 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इस लीग की इतिहास के सबसे युवा करोड़पति बन गए। बिहार के रहने वाले वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा, जबकि उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था। दरअसल, वैभव पर दांव लगाने के बारे में राजस्थान रॉयल्स ने पहले ही सोच लिया था, क्योंकि इस युवा बल्लेेबाज पर टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की नजरें काफी पहले से थीं। द्रविड़ की सलाह पर ही फ्रेंचाइजी ने इस युवा बल्लेबाज पर दांव लगाया।

द्रविड़ बोले- इस युवा में आगे बढ़ने की संभावनाएं

नीलामी प्रक्रिया के बाद द्रविड़ ने कहा कि जब वैभव ट्रायल देने के लिए राजस्थान रॉयल्स के कैंप में आए थे, तभी से राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी की नजरें इस युवा खिलाड़ी पर थीं। ट्रायल के दौरान उसने सभी को प्रभावित किया था। मेरा मानना है कि वैभव के अंदर काफी अच्छी स्किल हैं और आगे बढ़ने की काफी संभावनाएं हैं। उसके विकास के लिए यहां का माहौल काफी अच्छा होगा। 

बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने लिया था ट्रायल

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी को विक्रम राठौड़ ने वैभव का नागपुर में ट्रायल लिया था। इस दौरान राठौड़ ने वैभव से कहा कि मान लो टीम को जीतने के लिए एक ओवर में 17 रन चाहिए। अब आप टीम को कैसे जिताओगे। इस ओवर में वैभव ने एक छक्का और तीन चौके लगाए। इससे राठौड़ काफी प्रभावित हुए।

अपने पहले अंडर-19 मैच में जड़ा था तूफानी शतक

– वैभव ने पिछले साल सिर्फ 12 साल की उम्र में बिहार टीम में पदार्पण किया था। उन्होंने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में करीब 400 रन बनाए।
– 2024 में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ इंडिया-ए टीम में जगह मिली। अपने पहले अंडर-19 मैच में 104 रन की पारी खेली।
– 2024 में बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया। इसी साल आइपीएल नीलामी में पहली बार उतरे।
यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलियाई पेसरों से निपटने के लिए यशस्वी जायसवाल ने बनाया ये खास प्‍लान

बचपन के कोच बोले, पैसा नहीं सिर्फ खेल पर फोकस

वैभव के बचपन के कोच ब्रजेश झा ने कहा कि यह हम सभी के लिए बेहद खुशी के पल हैं। उन्होंने कहा, आइपीएल ऐसा मुकाम है, जहां वैभव को दुनियाभर के शीर्ष खिलाडिय़ों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। इससे उनके खेल में सुधार होगा। जहां तक पैसों की बात है तो मेरी उससे बात हुई है और उसका फोकस सिर्फ खेल पर है।

लंबे शॉट मारने में माहिर

ब्रजेश झा ने कहा, वैभव आक्रामक बल्लेबाज है और वह 10-11 साल की उम्र में भी सीनियर लडक़ों के साथ खेलता था। उसके शॉट काफी कडक़ और लंबे होते हैं। जैसे-जैसे उसकी उम्र बढ़ रही है, उसका शरीर भी मजबूत हो रहा है। इससे उसके शॉट और ज्यादा पावरफुल हो रहे हैं।

बेटे के लिए पिता ने बेच दी थी जमीन

वैभव को क्रिकेटर बनाने में उनके पिता संजीव सूर्यवंशी का अहम योगदान रहा है। वह खुद स्थानीय स्तर पर क्रिकेट खेल चुके हैं। उनका सपना अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने का था, जो पूरा हो गया है। उन्होंने कहा, आपको क्या बताएं, हमने तो अपना जमीन तक बेच दिया। अभी भी हमारी हालत में सुधार नहीं हुआ है, लेकिन हम इस बात से काफी खुश हैं कि हमारा सपना पूरा हो गया।

#IPLAuction2025 में अब तक

CSK के मालिक ने खुलेआम की फिक्सिंग, इस दिग्गज खिलाड़ी को खरीदने के लिए ऑक्शन में किया फर्जीवाड़ा, पूर्व IPL कमिश्नर ने लगाए गंभीर आरोप

IPL 2025: मेगा ऑक्शन के बाद भी इन पांच टीमों के पास नहीं है कप्तान, ये खिलाड़ी संभाल सकते हैं कमान

पिता तक को नहीं था जरा भी भरोसा, अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेगा एमपी का यह तेज गेंदबाज

IPL मेगा ऑक्शन में नहीं मिला ख़रीदार, अब मात्र इतनी गेंद पर जड़ा इतिहास का सबसे तेज शतक, तोड़ा ऋषभ पंत का रिकॉर्ड

IPL 2024: टीम इंडिया को विदेश में सीरीज जिताने वाले इस पूर्व कप्तान को कैप्टन बनाएगी KKR? जोरदार है रिकॉर्ड

13 वर्षीय वैभव पर थी राहुल द्रविड़ की नजर, ट्रायल्स के दौरान ही ठान ली थी दांव लगाने की 

IPL 2025 Mega Auction: 182 खिलाड़ियों पर बरसे करोड़ों तो 395 को नहीं मिला खरीदार, देखें सोल्‍ड और अनसोल्‍ड प्‍लेयर्स की पूरी लिस्‍ट

IPL 2025 Mega Auction: किस टीम के पास अब कितने खिलाड़ी और कितनी बची राशि, जानें मेगा ऑक्‍शन के बाद सभी की स्थिति

IPL 2025 Mega Auction: सचिन तेंदुलकर के बेट अर्जुन तेंदुलकर रहे अनसोल्ड, मुंबई इंडियंस ने भी नहीं दिखाई दिलचस्पी

IPL 2025 Mega Auction: 13 साल के इस क्रिकेटर की चमकी किस्मत, इतने करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / 13 वर्षीय वैभव पर थी राहुल द्रविड़ की नजर, ट्रायल्स के दौरान ही ठान ली थी दांव लगाने की 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.