scriptKKR vs GT: गुरबाज का तूफानी अर्धशतक, कोलकाता ने गुजरात को दिया 180 रनों का लक्ष्य | Patrika News
क्रिकेट

KKR vs GT: गुरबाज का तूफानी अर्धशतक, कोलकाता ने गुजरात को दिया 180 रनों का लक्ष्य

IPL 2023: KKR ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रन बनाए। KKR के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने 39 गेंद पर 7 सिक्स और पांच चौंकों की मदद से 81 रन बनाए। उनके अलावा आंद्रे रसेल ने 19 गेंद पर 34 रन बनाए। गुजरात के लिए जोशुआ लिटिल ने चार ओवर में मात्र 25 रन देकर दो विकेट झटके।

Apr 29, 2023 / 06:04 pm

Siddharth Rai

kkr_gt.png

Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वे सीजन का 39वां मुक़ाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला जा रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया है। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी की मदद से KKR ने गुजरात टाइटन्स को 180 रनों का लक्ष्य दिया है।

इस मैच में गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रन बनाए। KKR के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने 39 गेंद पर 7 सिक्स और पांच चौंकों की मदद से 81 रन बनाए। उनके अलावा आंद्रे रसेल ने 19 गेंद पर 34 रन बनाए। गुजरात के लिए जोशुआ लिटिल ने चार ओवर में मात्र 25 रन देकर दो विकेट झटके।

बारिश के चलते यह मैच देरी से शुरू हुआ। नरायण जगदीसन और रहमनुल्लाह गुरबाज ने KKR के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 23 रन जोड़े। तभी नरायण जगदीसन 15 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए। शमी ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया।

इसके बाद 47 रन के स्कोर पर कोलकाता नाइट राइडर्स का दूसरा विकेट गिरा। शार्दुल ठाकुर ने चार गेंदों का सामना किया, लेकिन अपना खाता नहीं खोल पाए। मोहम्मद शमी ने उन्हें मोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। इसी बीच रहमनुल्लाह गुरबाज ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और 27 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया।

84 रन के स्कोर पर कोलकाता नाइट राइडर्स का तीसरा विकेट गिरा। वेंकटेश अय्यर 14 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए। जोशुआ लिटिल ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया। 88 रन के स्कोर पर कोलकाता नाइट राइडर्स को एक और झटका लगा। जोशुआ लिटिल ने ही नीतीश राणा को राहुल तेवतिया के हाथों कैच कराया। राणा ने तीन गेंद में चार रन बनाए।

135 रन के स्कोर पर गुजरात को बड़ी सफलता मिली। नूर अहमद ने रहमनुल्लाह गुरबाज को राशिद खान के हाथों कैच कराया। नूर अहमद ने 18वे ओवर की तीसरी गेंद पर रिंकू सिंह को पवेलियन भेजा। आज रिंकू का बल्ल नहीं चला और वे 20 गेंद पर 19 रन बनाकर जोशुआ लिटिल को बाउंड्री पर कैच दे बैठे। इसके बाद आंद्रे रसेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को 180 के करीब पहुंचाया। गुजरात के लिए राशिद खान बहुत महंगे साबित हुए। राशिद ने चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 54 रन दिये। वहीं गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने तीन, जोशुआ लिटिल और नूर अहमद ने दो- दो विकेट झटके।

Hindi News/ Sports / Cricket News / KKR vs GT: गुरबाज का तूफानी अर्धशतक, कोलकाता ने गुजरात को दिया 180 रनों का लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो