scriptInd vs Ban,1st Test: रविचंद्रन अश्विन ने अनिल कुंबले का तोड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में बने भारत के शीर्ष गेंदबाज | Ind vs Ban,1st Test: ravichandran ashwin breaks Anil Kumble's record and equal Courtney Walsh record | Patrika News
क्रिकेट

Ind vs Ban,1st Test: रविचंद्रन अश्विन ने अनिल कुंबले का तोड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में बने भारत के शीर्ष गेंदबाज

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे दिन स्टंप्स तक दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 15 ओवर में 63 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

नई दिल्लीSep 21, 2024 / 09:48 pm

satyabrat tripathi

Ind vs Ban,1st Test: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है।
दरअसल, मेहमान टीम के खिलाफ तीसरे दिन स्टंप्स तक दूसरी पारी में उन्होंने 15 ओवर में 63 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत उन्होंने भारत के महानतम स्पिनर अनिल कुंबले के टेस्ट मैच की चौथी पारी में सर्वाधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया । अब अश्विन के नाम 35वीं बार चौथी पारी में गेंदबाजी करते हुए कुल 94 विकेट हो गए है, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 59 रन पर 7 विकेट है। इस मामले में अब अश्विन के बाद अनिल कुंबले का नंबर है, जिन्होंने कुल 94 विकेट चटकाए थे।

कर्टनी वॉल्श की बराबरी की

रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्स के रेकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। अब वह संयुक्त रूप से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले आठवें गेंदबाज बन गए हैं। अब तक अश्विन ने 101* मैच में 23.78 की औसत से कुल 519 विकेट चटकाए हैं। कर्टनी वॉल्स ने 132 मैच में 24.44 की औसत से कुल 519 विकेट लिए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / Ind vs Ban,1st Test: रविचंद्रन अश्विन ने अनिल कुंबले का तोड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में बने भारत के शीर्ष गेंदबाज

ट्रेंडिंग वीडियो