scriptकाउंटी डेब्यू में बाउंसर पर चारों खाने चित हुए पृथ्वी शॉ, खुद ही स्टंप पर दे मारा बल्ला, देखें वीडियो | prithvi shaw gets hit wicket against paul van meekeren with a fierce bouncer in england county cricket for northamptonshire watch viral video | Patrika News
क्रिकेट

काउंटी डेब्यू में बाउंसर पर चारों खाने चित हुए पृथ्वी शॉ, खुद ही स्टंप पर दे मारा बल्ला, देखें वीडियो

Prithvi Shaw County Debut : टीम इंडिया में वापसी कर पाने में नाकाम रहने के बाद पृथ्‍वी शॉ घरेलू देवधर ट्रॉफी छोड़ इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में हाथ आजमा रहे हैं। जहां पहले ही मैच में वह ग्लॉस्टरशायर के तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकरन की तेज रफ्तार बाउंसर के सामने ढेर हो गए और खुद ही स्‍टंप पर बल्‍ला मार बैठे।

Aug 05, 2023 / 12:59 pm

lokesh verma

prithvi-shaw-gets-hit-wicket-against-paul-van-meekeren-with-a-fierce-bouncer-in-england-county-cricket-for-northamptonshire-watch-viral-video.jpg

काउंटी डेब्यू में खतरनाक बाउंसर पर चारों खाने चित हुए पृथ्वी शॉ, खुद ही स्टंप पर दे मारा बल्ला।

Prithvi Shaw County Debut : टीम इंडिया में वापसी कर पाने में नाकाम रहने के बाद पृथ्‍वी शॉ घरेलू देवधर ट्रॉफी छोड़ इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में हाथ आजमा रहे हैं। जहां उन्‍होंने वार्म अप मैच में शानदार अर्धशतक ठोककर काफी सुर्खियां बटौरी थी, वहीं काउंटी क्रिकेट के डेब्‍यू मैच में काफी अजीबोगरीब शुरुआत की है। पृथ्वी शॉ ने काउंटी में नॉर्थेम्प्टशायर के लिए ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ डेब्‍यू करने उतरे थे। पहले ही मैच में वह ग्लॉस्टरशायर के तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकरन की तेज रफ्तार बाउंसर के सामने ढेर हो गए और खुद ही स्‍टंप पर बल्‍ला मार बैठे।

दरअसल, पृथ्‍वी शॉ ने काउंटी में अपने डेब्यू मुकाबले में 34 रन बनाकर खेल रहे थे। इसी बीच ग्लॉस्टरशायर के तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकरन ने एक खतरनाक बाउंसर फेंकी, जिस पर पृथ्वी ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया। लेकिन, बॉल उनके सिर के ऊपर से निकल गई तो वह अपना संतुलन खोकर जमीन पर गिर पड़े और विकेट पर बैट को मार दिया।

वॉर्म-अप मैच में खेली थी तूफानी पारी

बता दें कि काउंटी क्रिकेट में डेब्यू से पहले पृथ्वी शॉ ने एक वॉर्म अप मैच भी खेला था। उस इंट्रा स्क्वाड मैच में पृथ्‍वी ने स्टीलबैक्स के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। शॉ ने उस मैच में महज 39 गेंदों का सामना करते हुए 65 रन बनाए थे। उनकी वह पारी सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा का विषय बनी थी।

यह भी पढ़ें

रियान पराग का धमाकेदार इंटरव्‍यू, बोले- मैं किस परेशानी से गुजरा, इसकी किसी को…

https://twitter.com/hashtag/GoGlos?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

आईपीएल 2023 में हुए थे बुरी तरह फ्लॉप

बता दें कि आईपीएल 2023 में पृथ्‍वी दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे और लगातार फ्लॉप होने के कारण उन्‍हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया था। पृथ्‍वी शॉ टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। भारत के लिए आखिरी बार वह जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेले थे। इसके बाद से पृथ्‍वी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें

धोनी की कैसे हुई टीम इंडिया में एंट्री, BCCI के पूर्व सेलेक्टर का बड़ा खुलासा

Hindi News / Sports / Cricket News / काउंटी डेब्यू में बाउंसर पर चारों खाने चित हुए पृथ्वी शॉ, खुद ही स्टंप पर दे मारा बल्ला, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो