दरअसल, पृथ्वी शॉ ने काउंटी में अपने डेब्यू मुकाबले में 34 रन बनाकर खेल रहे थे। इसी बीच ग्लॉस्टरशायर के तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकरन ने एक खतरनाक बाउंसर फेंकी, जिस पर पृथ्वी ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया। लेकिन, बॉल उनके सिर के ऊपर से निकल गई तो वह अपना संतुलन खोकर जमीन पर गिर पड़े और विकेट पर बैट को मार दिया।
वॉर्म-अप मैच में खेली थी तूफानी पारी
बता दें कि काउंटी क्रिकेट में डेब्यू से पहले पृथ्वी शॉ ने एक वॉर्म अप मैच भी खेला था। उस इंट्रा स्क्वाड मैच में पृथ्वी ने स्टीलबैक्स के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। शॉ ने उस मैच में महज 39 गेंदों का सामना करते हुए 65 रन बनाए थे। उनकी वह पारी सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा का विषय बनी थी।
रियान पराग का धमाकेदार इंटरव्यू, बोले- मैं किस परेशानी से गुजरा, इसकी किसी को…
आईपीएल 2023 में हुए थे बुरी तरह फ्लॉप
बता दें कि आईपीएल 2023 में पृथ्वी दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे और लगातार फ्लॉप होने के कारण उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया था। पृथ्वी शॉ टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। भारत के लिए आखिरी बार वह जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेले थे। इसके बाद से पृथ्वी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।