बता दें कि एशिया कप से पहले पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका में आज 22 अगस्त से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। सीरीज शुरू होने से पहले बाबर आजम ने प्रेसवार्ता में कहा कि उनकी टीम के खिलाड़ियों में जीतने की भूख है। सभी खिलाड़ी एशिया कप और वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं।
गेंदबाज बड़े टूर्नामेंट में जिताएंगे – बाबर
बाबर आजम ने कहा कि हमारे हर खिलाड़ी में दमदार प्रदर्शन के साथ सफलता हासिल करने की भी भूख है। सभी खिलाड़ी मैच जिताऊ प्रदर्शन करना चाहते हैं और यह पिछले कुछ मैचों में देखने को भी मिला है। अलग-अलग मैचों में अलग-अलग खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच चुने गए हैं। ये टीम के लिए सबसे अच्छी बात है। गेंदबाज बड़े टूर्नामेंट में जिताएंगे, मुझे टीम पर पूरा भरोसा है।
एशिया कप के मैच कब और कहां होंगे, इस बार जियो सिनेमा नहीं, यहां देखें बिल्कुल मुफ्त
एशिया कप और वर्ल्ड कप पर ध्यान केंद्रित
वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज को लेकर कप्तान बाबर आजम ने कहा कि हम केवल बड़े इवेंट यानी एशिया कप और वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर तैयारी कर रहे हैं। लेकिन, एक समय हम एक ही सीरीज पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। किसी भी मेजर इवेंट से पहले यह किसी भी टीम के लिए काफी बेहतर चीज है।